ताजा खबरे
IMG 20210120 WA0105 रॉयल बीकाणा से सम्मानित Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Tp न्यूज़। रोट्रेकट क्लब, बीकानेर द्वारा समाज सेवी राजेंद्र सिंह जी सांखला को रॉयल बीकाणा की रॉयल प्रोफाइल में किया सम्मानित।

रोट्रेक्ट क्लब, बीकानेर के अध्यक्ष गौरव मुन्धड़ा एवं सचिव प्रशांत कल्ला ने बताया समाज में किए गए श्रेष्ठ कार्यों के लिए शुद्धि जन को सम्मानित कर, उनका हौसला अफजाई करने का कार्य निरंतर रूप से किया जा रहा है।
रॉयल प्रोफ़ाइल संयोजक सोमेश सोमानी ने बताया की रोटे. राजेश जी चुरा – प्रांत पाल निर्वाचित एवं रोटे. विनोद जी दम्मानी – अध्यक्ष, रोटरी क्लब, बीकानेर की अगुवाई में समाज सेवी श्री राजेंद्र सिंह जी सांखला का सम्मान रोट्रेकट सदस्यों द्वारा किया गया।
समाजसेवी श्री राजेंद्र सिंह जी सांखला निरंतर कई वर्षों से आमजन की सुविधा हेतु स्वच्छ एवं शीतल जल प्रबंधन के साथ-साथ विद्यार्थियों के कल्याण एवं शिक्षा छात्रवृत्ति तथा गंभीर बीमारी से पीड़ित जरूरतमंद परिवारों की मदद हेतु सदैव अग्रणी रहते हैं।

एक सफल व्यवसाई होने के साथ-साथ आप सहज एवं सरल व्यक्तित्व के धनी हैं, तथा गत पांच वर्षों से रोटरी परिवार की प्रेरणा से अब तक अनेक स्थानों पर आमजन हेतु जल मंदिर का निर्माण करवा चुके हैं।इस अवसर पर रोट्रेक्ट सदस्यों में आकाश बेगानी, प्रशांत पेडिवल, नटवर जोशी के साथ रोटरी के पूर्व प्रांतपाल अरुण प्रकाश गुप्ता एवं अनिल माहेश्वरी सहित रोटरी एवं रोट्रेक्ट क्लब के सदस्यगण उपस्थित रहे।


Share This News