ताजा खबरे
जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने कोटगेट से नत्थूसर गेट तक किया पैदल मार्च ** अन्य खबरबीकानेरी होली : गेर निकाल कर शाकद्वीपीय समाज ने किया होलिका का आगाजराष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू ने किया साहित्य अकादेमी के स्टॉल का अवलोकनभारत विकास परिषद, बीकाणा इकाई के चुनावश्रीराज रतन बिहारी जी मंदिर में फागोत्सव, देवीकुंड सागर में नंदोत्सवजिला कलेक्टर ने रविवार तक जैसलमेर रोड की सर्विस लेन और राइट ऑफ वे के अतिक्रमण हटाने के दिए निर्देश, निरीक्षण में मिली खामियांबिजली बंद रहेगी, इन इलाकों में असर250 किलो अवधिकार मैदा व 30-30 किलो मिठाई व चाशनी मौके पर करवाए नष्टभारत के विदेश मंत्री की सुरक्षा में बड़ी चूक, हमले की कोशिश, काफिले के आगे पहुंचे प्रदर्शनकारीबीकानेर में सड़कों के निरीक्षण के लिए जिला कलेक्टर, एसपी सहित प्रशासनिक अधिकारियों का दौरा
IMG 20250306 WA0041 scaled भारत विकास परिषद, बीकाणा इकाई के चुनाव Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज बीकानेर। आज भारत विकास परिषद, बीकाणा इकाई की सभा रखी गई । इसका आगाज प्रांतीय चुनाव पर्यवेक्षक योगेंद्र कुमार भाटी, मुख्य अतिथि संस्कृतिकर्मी एन डी रंगा, विशिष्ट अतिथि अधिशा अकादमी विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुनील यादव, कार्यक्रम अध्यक्ष बीकाणा इकाई अध्यक्ष नरेश खत्री ( छाबड़ा ), संयोजक समाजसेवी जगदीश चंद्र पुंशी, संरक्षक एवं संपर्क सचिव लीला कृष्ण चावला
ने भारत माता और स्वामी विवेकानंद के दिव्य चित्रों के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया।

कोमलदीप और खुशबू ओझा ने सभी का सनातन संस्कृति के साथ कुमकुम तिलक लगाकर स्वागत किया।

इसके बाद मातृशक्ति के नेतृत्व में सामूहिक वंदे मातरम के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई । जिसमें योग प्रशिक्षिका रानी पारीक, शिक्षाविद राखी कौशिक, ज्योति शर्मा, श्वेता खत्री, गिरीशा सभी शामिल रहे ।

कार्यक्रम में प्रांतीय चुनाव पर्यवेक्षक योगेंद्र कुमार भाटी ने भारत विकास परिषद के प्रोटोकॉल के तहत सर्वसम्मति से चुनाव करवाए ।
जिसमे सर्वसम्मति से बीकाणा इकाई अध्यक्ष नरेश खत्री (छाबड़ा), सचिव विक्रांत कच्छावा व वित्त सचिव ओमप्रकाश डूडी को घोषित किया गया ।

भारत विकास परिषद बीकाणा इकाई से शरद सुराणा, राकेश शर्मा, प्रेम नारायण तिवारी, दिनेश खत्री, राकेश कोचर, कौशलेश गोस्वामी, पदम बघेला, बीरबल ओझा, विपुल सिंह, दीपांशु भाटी और श्रवण प्रजापत आदि की सक्रिय भूमिका रही। संचालन महिला महिला संयोजिका ज्योति शर्मा के द्वारा किया गया ।

कार्यक्रम में विशेष प्रतिभावान सम्मान के तहत लक्षिता कच्छावा, कोमल दीप, ज्योति शर्मा, राधिका, मूलचंद डूडी, इलिशा खत्री, दिव्या शर्मा, खुशबू ओझा, निकिता शर्मा आदि को सम्मानित किया गया।

अंत में सुभाष बिश्नोई और धनराज सेन के नेतृत्व में राष्ट्रीयगान “जन गण मन अधिनायक है” के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ ।


Share This News