


Thar पोस्ट न्यूज। बीकानेर में जरूरी रखरखाव के चलते शुक्रवार 07 मार्च को दोपहर 02:00 बजे से सायं 05:00 बजे तक निम्न स्थानों पर विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।



हॉर्स फार्म, कैमल फार्म, वसुंधरा कॉलोनी, सूर्य कुंज, कल्ला फैक्ट्री, केशव नगर, गौतम नगर, कल्ला जी पेट्रोल पंप के पास, जोरबीर कॉलोनी, रेलवे स्टेशन कैमल फार्म, ट्रीट प्लांट, गडवाला रोड, शिव बड़ी की चोराहा, शिव मंदिर, पीएचईडी (एचटी), के.के. का कुछ हिस्सा। कॉलोनी, संस्कार सदन, शिव कॉलोनी, शिव बड़ी, हरिजन बस्ती, रामदेव मंदिर के पास, अंबेडकर कॉलोनी, नवल बस्ती, हरिजन बस्ती, शिव बड़ी गांव, चांद कॉलोनी, गंगा माई खेड़ा के पास, रेगरो का मौहल्ला, डेयरी मौहल्ला का क्षेत्र। दोपहर 12:00 बजे से 01:00 बजे तक शर्मा कॉलोनी, गोल्डन चौकी, दमानी क्वार्टर, सुनारो की बगीची., बंगाली मंदिर, बागीनाड़ा मंदिर का क्षेत्र। प्रात: 07:30 बजे से 09:30 बजे तक भैरूजी मन्दिर, भैरुजी गली, कोयला गली, अलख सागर कुआ, माल गोदाम रोड, बोथरा कॉपलेक्स, मार्डन मार्केट का क्षेत्र। प्रात: 07:00 बजे से 10:00 बजे तक सांइस पार्क, गुरुद्वारा, शिवाजी पार्क, सिथेसिंस क्लासेज, इन्कम टैक्स कॉलोनी, कमला रेसीडेसी, विवेकानंद पार्क, दयानंद पार्क, मूर्ति सर्किल, गोल मार्केट, लॉ कॉलेज, संगम पार्क का क्षेत्र।