


Thar पोस्ट न्यूज बीकानेर। बीकानेर की मस्त होली का प्रतीक “फागणिया फुटबॉल” मैच दिनांक 9 मार्च रविवार को शाम 5:00 बजे धरणीधर मैदान बीकानेर में आयोजित किया जाएगा।



समिति के सचिव सीताराम कच्छावा ने बताया कि, आज फागणिया फुटबॉल मैच के पोस्टर का विमोचन बीकानेर विकास प्राधिकरण के सचिव श्री कुलराज मीणा ने किया। इस अवसर पर उन्होंने फागणिया फुटबॉल को बीकानेर की शुद्ध होली को जीवित रखने का एक अच्छा प्रयास बताया।
पोस्टर विमोचन के अवसर पर आयोजित समिति के सीताराम कच्छावा,गोपाल कृष्ण हर्ष, अशोक सोनी, जुगल किशोर जोशी दिलीप बिस्सा आदि उपस्थित थे। इस मैच में भाग लेने की इच्छुक व्यक्ति कन्हैयालाल रंगा, सीताराम कच्छावा, गोपाल हर्ष, अशोक आचार्य, दुर्गा शंकर आचार्य, अशोक सोनी, जुगल किशोर जोशी तथा दिलीप जोशी से संपर्क कर सकते हैं।