ताजा खबरे
भारत के विदेश मंत्री की सुरक्षा में बड़ी चूक, हमले की कोशिश, काफिले के आगे पहुंचे प्रदर्शनकारीबीकानेर में सड़कों के निरीक्षण के लिए जिला कलेक्टर, एसपी सहित प्रशासनिक अधिकारियों का दौरादेश : विदेश की खास खबरेंऑस्ट्रेलिया में चक्रवात से 20,000 से अधिक घरों के डूबने का खतराबीकानेरी होली : फागणिया फुटबॉल: मैच के पोस्टर का विमोचनसाहित्य अकादमी द्वारा एशिया के सबसे बड़े साहित्योत्सव-2025 का आयोजन 7 मार्च सेहोली पर सफाई व अन्य व्यवस्था को लेकर विधायक श्री जेठानंद व्यास ने नगर निगम को पत्र लिखा90 किलो भुजिया, मिठाई आदि मौके पर किए नष्टएसडीएम अस्पताल में आयोजित हुआ चिकित्सा शिविरभाजपा गंगाशहर मंडल कार्यालय का उद्घाटन
IMG 20241023 101608 29 बीकानेर : अकेली रह रही महिला का शव मिला Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट। बीकानेर शहर की जय नारायण व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र के पवनपुरी इलाके में एक मकान में शव मिलने का मामला सामने आया है। इस बारे में लोगों ने पुलिस को सूचना देने पर बुधवार सुबह 11 बजे व्यास कॉलोनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की।

पुलिस ने शव को खादिम ख़िदमतगार सोसायटी और असहाय सेवा संस्था की मदद से पीबीएम अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने शव का मेडिकल प्रशिक्षण कर मोर्चरी में रखवाया दिया है। मिली जानकारी के अनुसार महिला पवन पुरी निवासी रीना शर्मा है जो अपने मकान में अकेली रहती थी। अभी तक महिला की मौत के कारण का पता नहीं चल पाया है।


Share This News