ताजा खबरे
IMG 20210120 WA0046 किशोर मण्डल गंगाशहर के 21 वें वर्ष की शुरुआत गुरू के दर्शन के साथ Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Tp news, बीकानेर। गंगाशहर के किशोर मंडल ने 20 साल पूरे कर लिए है और 21 वें वर्ष में प्रवेश किया है। इसी के उपलक्ष्य में किशोर मंडल ने पूरे चोखले में विराजित चारित्र आत्माओ के दर्शन किए और सुख सात्ता पूछी । इसी क्रम में आचार्य तुलसी शांति प्रतिष्ठान पर आचार्य श्री तुलसी की समाधि के दर्शन किए। सभी चारित्र आत्माओ ने आने वाले वर्ष में और अच्छे और सुचारू रूप से कार्य करने की मंगलकामनाएं दी।
इसी के उपलक्ष्य में 15-20 किशोरों ने नशा मुक्त होने का संकल्प लिया और साप्ताहिक दर्शन के प्रयास का संकल्प लिया।
इसी क्रम में संयोजक गुनित आंचलिया व सह संयोजक रवि सेठिया ने भी अपनी पूरी टीम को धन्यवाद ज्ञापित किया जिनके कारण गंगाशहर में किशोर मण्डल द्वारा अनेक कार्य को सफल बनाने में अपना योगदान दिया तथा आशा कि आने वाले वर्षों में ओर अच्छे व लोगों के प्रेरणा दायिक प्रोग्राम करेगे।


Share This News