


Thar पोस्ट न्यूज। द पायनियर्स एडवेंचर सोसायटी की महिला विंग द्वारा बीकानेर में पहली बार महिला दिवस के अवसर पर में एक दिन पूर्व, 7 मार्च को सुबह 7:30 से 8:30 तक
स्थान म्यूजियम ग्राउंड से कचहरी परिसर तक महिलाओं द्वारा पारंपरिक वेशभूषा (साड़ी में) walkthon का आयोजन किया जा रहा है ।


सचिव के शर्मा ने बताया कि आज जिला कलेक्टर नम्रता वृणि ने बैनर का लोकार्पण किया । इस अवसर पर महिला विंग की अध्यक्ष डा. सुषमा बिस्सा, नारी शक्ति वूमन एंपावरमेंट की मधु खत्री, अग्रवाल चेतना समिति की सुरभी अग्रवाल, महिला पतंजलि योग समिति की
सुनिता गुर्जर, गौड़ ब्राह्मण समाज की सुहानी शर्मा, लाइफ फाउंडेशन की मंजूषा भास्कर, सबला कुटुम्ब की वीणा आचार्य, मानव अधिकार आयोग संघ की ममता सिंह, पंजाबी विकास संस्था राजस्थान की रजनी कालरा, विश्व हिन्दू परिषद् की कविता यादव व स्वर्णकार महिला समिति की अध्यक्ष मनीषा आर्य सोनी सहित अन्य उपस्थित थी ।
“चिकित्सा संकुल चौपड़ा कटला रानी बाजार में हुआ पक्षियों के लिए दाना–पानी हेतु जागरूकता कैंप”
सेवा परमो धर्म टीम परमार्थ के पक्षियों के लिए चलाए गए पक्षियों के लिए दाना–पानी अभियान के तहत चिकत्सा संकुल की श्रीमती ज्योति सेतिया के नेतृत्व में चिकत्सा संकुल, चौपड़ा कटला, रानी बाजार, बीकानेर में चुग्गा पात्र स्थापित किए गए। श्रीमती ज्योति सेतिया ने इसे अपनी टीम की और से जागरूकता कैंप बताते हुए कहा कि ऐसे सद्कार्यों के लिए ही मानव जीवन मिला है और साथ ही यह पर्यावरण की रक्षा के लिए आवश्यक भी है।


समिति के प्रबंधक राजीव शर्मा ने टीम की देखरेख मे चुगा पात्र स्थापित करवाये और उन्हें गोद लेकर निरंतर भरते रहने की जिम्मेदारी ली। इस अवसर पर चिकित्सा संकुल टॉप चोपड़ा कटला रानी बाजार के सुरेन्द्र बिश्नोई, राजा राम बिश्नोई, दिनेश वत्स ने इस सेवा कार्य की भरपूर सरहाना की वहीं सेवा परमो धर्म टीम के डॉ. राजेन्द्र बिश्नोई, अशोक संवाल, राजेश सोनी, श्रवण सोनी आदि ने इस सेवा कार्य की जागरूकता के चिकित्सा संकुल टीम को धन्यवाद ज्ञापित किया।
बीकानेर- राजस्थानी फिल्म मरणो कैंसल फिल्म की शूटिंग का हुआ समापन
*बीकानेर में ऐजी फ़िल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही राजस्थानी फिल्म ‘मरणो कैंसल’ की शूटिंग का कल समापन हो गया है, इस फ़िल्म के प्रोड्यूसर,अभिनेता अफजल गौरी है, को-प्रोडूसर साजिद कायमखानी व गीत है,।
पिछले दो महीनों से बीकानेर में राजस्थानी फ़िल्म मरणो कैंसल की शूटिंग चल रही थी , इस फ़िल्म में सम्पूर्ण प्रोडक्शन टीम इस्माइल आजाद के ऑडी प्रोडक्शन ने किया है साथ ही मिडिया पार्ट्नर के रूप में डेजर्ट टूर से अनिल सारस्वत ने कमान संभाली,
अनिल भूप की लिखी इस फिल्म जिसमे मुख्य भूमिका में।अफजल गौरी- हनुषा राजावत,
दीपक अरोड़ा- राखी स्वामी, साजिद- शालू,
फतेह- अनाया, पारितोष झा,जावेद, आनंद सिंह, रजिया सुल्ताना इसाक अंजुमन विकास खोसला, आनन्द सिंह भाटी, यूनुस, मंगल प्रजापत,अमन पुरोहित डेविड भार्गव, महताब, नजीर छाता,नजर आए, डायलॉग इस्माईल आज़ाद मालिया व
कैमरा टीम (डी.ओ.पी,) सिनेमाग्राफी एडिटिंग से चार चांद लगाने वाले जैन इमाम , यूसुफ युवी आज़ाद,जो मुख्य स्तम्भ है।
डायरेक्शनगीत संगीत इस्माईल आज़ाद मालिया बैकप स्पॉट टीम असलम, जावेद, गणेश, मुस्कान, दुर्गा,चिंकी, मेकअप अमन आदि अन्य कलाकारों ने इस फ़िल्म में बढ़ चढ़कर सयोग दिया व अपनी कला का प्रदर्शन किया,
इस फ़िल्म के डायरेक्टर इस्माइल आजाद व MD गीत ने बताया है नए नए कलाकारों को काम दिया गया है व बीकानेर व् आस पास के पर्यटक क्षेत्र को भी इस फिल्म में सम्मिलित किए गए हैं।
ताकि लोग फिल्म के जरिए बीकानेर के पर्यटक के क्षेत्र को देखें और बीकानेर को बढ़ावा मिले, बीकानेर में शूटिंग करने के पीछे यही उद्देश्य है राजस्थान के साथ साथ बीकानेर को भी बढ़ावा मिलेगा, हमारी राजस्थानी भाषा और संस्कृति पर पर्यटको का ध्यान बीकानेर की ओर आकर्षित होगा जिससे विकास बढ़ेगा, बीकानेर के नए कलाकारों को काम मिलेगा , लोगो को रोजगार मिलेगा , जल्द ही इस फ़िल्म को सेंसर बोर्ड में भेजा जाएगा अनुमति मिलने के बाद सिमघरो में रिलीज भी किया जाएगा,
सारस्वत कुण्डीय समाज क्रिकेट प्रतियोगिता एसकेपीएल नवम का हुआ शुभारंभ…
पहले दिन हुए चार मैच…
बीकानेर। सारस्वत कुण्डीय समाज क्रिकेट प्रतियोगिता एसकेपीएल नवम का शुभारंभ सार्दूल क्लब क्रिकेट ग्राउंड में किया गया।
एसकेपीएल वेलफेयर सोसायटी बीकानेर सचिव दीनदयाल औझईया ने बताया कि सारस्वत कुण्डीय समाज क्रिकेट प्रतियोगिता एसकेपीएल नवम का शुभारंभ भगवान परशुराम एवं सरसजी महाराज के तेल चित्र पर प्रायोजक सत्यनारायण तावणियां रिड़ी, जयप्रकाश तावनियां, ओमप्रकाश ओझईया, बृजलाल तावनियां, सागरमल सारस्वा, मोहनलाल तावनियां, रतिराम तावनियां, नेमीचंद तावनियां, राजकुमार गुरावा, मुरलीधर तावनियां तथा सोसायटी अध्यक्ष हनुमान सारस्वत नारसीसर द्वारा माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन कर किया गया।
मीडिया प्रभारी देवेन्द्र सारस्वत और कोषाध्यक्ष हंसराज सारस्वत कपूरीसर ने संयुक्त रूप से बताया कि एसकेपीएल टुर्नामेंट में पहले दिन चार मैच खेले गये। पहला मैच ओझा टाइगर्स और भोमियाजी इलेवन के बीच खेला गया जिसमें ओझा टाइगर्स ने पहले खेलते हुए निर्धारित दस ओवर में दो विकेट खोकर 74 रन बनाये जवाब में भोमियाजी इलेवन 7 विकेट खोकर 69 रन ही बना सकी।
ओझा टाइगर्स 05 रन से विजयी हुई तथा श्रीकिशन ओझा प्लेयर ऑव द प्लेयर बने । इसीप्रकार से दूसरे मैच में सारस्वत फाइटर्स ने पहले खेलते हुए निर्धारित दस ओवर में नौ विकेट खोकर 96 रन बनाये जवाब में केआर ग्रुप 10 ओवर में 10 विकेट खोकर केवल 52 रन ही बना सकी। सारस्वत फाइटर्स 44 रन से विजयी घोषित हुई तथा मदन शर्मा प्लेयर ऑव द प्लेयर बने।
तीसरे मैच में नारसिंह दादा क्लब ने निर्धारित दस ओवर में छह विकेट पर नब्बे रन बनाये। जवाब में श्री श्यामना दादा फुलेजी द्वारा सातवें ओवर में ही बिना कोई विकेट गंवायें 92 रन बनाकर 10 विकेट से जीत दर्ज की गई तथा पंकज शारद को प्लेयर ऑफ मैच घोषित किया गया। चौथे मैच में एमबी इलेवन अमरपुरा ने पहले खेलते हुए निर्धारित दस ओवर में सात विकेट खोकर 89 रन बनाये जवाब में सारस्वत चेलेंजर्स 10 विकेट खोकर 72 रन ही बना सकी।

एमबी इलेवन अमरपुरा 17 रन से विजयी घोषित हुई तथा महेन्द्र कायल प्लेयर ऑव द प्लेयर बने।
आयोजन प्रभारी भैरुं औझा, सुशील तावनियां और हुक्मचंद कायल ने संयुक्त रूप से बताया कि बुधवार को पांच मैच खेले जायेंगें।