ताजा खबरे
बिजली बंद रहेगीपीबीएम अस्पताल के ईएनटी विभाग ने मनाया विश्व श्रवण दिवस, बीकानेर की अन्य खबरेंविधायक व्यास ने विधानसभा में रखी मांग: बीकानेर में स्थापित हो फूड टेस्टिंग लैबखाद्य मंत्री के प्रयासों से लूणकरणसर विधानसभा क्षेत्र के लिए दो जीएसएस स्वीकृतबीकानेर थिएटर फेस्टिवल : संभागीय आयुक्त डॉ.रवि कुमार सुरपुर ने जारी किया नाटकों का शेड्यूलबीकानेर में 1160 किलो मावा नष्ट करवाया, विभागीय कार्रवाई से हड़कंपनिशुल्क घुटना दर्द निवारण शिविर मंगलवार 4 मार्च कोबीकानेर व्यापार उद्योग मंडल के अध्यक्ष राठी ने भेजा पत्रहोली से पहले मिलावटखोरों के विरुद्ध चलेगा ‘शुद्ध आहार-मिलावट पर वार’ का विशेष अभियानपीबीएम सहित सभी सरकारी डिस्पेंसरी के खराब पड़े कूलर होंगे रिपेयर, बीकानेर फाइबर कूलर एसोसिएशन की पहल
IMG 20250302 WA0012 हर बीज में क्षमता है फलदार वृक्ष बनने की ,बस आवश्यकता है पोषण की - मुनिश्री कमल कुमार Bikaner Local News Portal धर्म
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज बीकानेर। अणुव्रत समिति, गंगाशहर के द्वारा 77 वें अणुव्रत स्थापना दिवस का आयोजन तपोमूर्ति उग्रविहारी मुनि श्री कमल कुमार जी स्वामी और मुनि श्री श्रेयांश कुमार जी के सान्निध्य में तेरापंथ भवन,गंगाशहर के प्रांगण में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत राजेंद्र बोथरा, करणीदान रांका, मनोज छाजेड़ , धीरज रांका आदि समिति सदस्यों द्वारा अणुव्रत गीत से की गई। कार्यक्रम में शांति बाल निकेतन और शांति इंग्लिश एकेडमी के छात्र छात्राओं ने भाग लिया।

अध्यक्ष भंवर लाल सेठिया ने बताया कि अपने मंगल उद्बोधन मुनि श्री कमल कुमार जी ने कहा कि हर बीज में क्षमता है फलदार वृक्ष बनने की ,बस आवश्यकता है पोषण की । इसी प्रकार हर आत्मा में क्षमता है कि वह अणुव्रत के माध्यम से अपने जीवन का पोषण कर सके। जो पुरुष अपनी गलतियों को सुधारता है वह पुरुषोत्तम बनता है।”

मंत्री मनीष बाफना ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान पर्यावरण जागरूकता और नशामुक्ति अभियान, अणुव्रत सदस्यता अभियान के बैनर का अनावरण पूर्व महापौर नारायण जी चोपड़ा, जतन जी दुग्गड, माणक चंद जी सामसुखा ,अध्यक्ष भंवर लाल सेठिया, धर्मेंद्र जी डाकलिया, दीपक जी आंचलिया, राजेंद्र बोथरा ने किया।”

पर्यावरण जागरूकता अभियान के प्रभारी कन्हैयालाल बोथरा ने बताया कि” इस अभियान के अंतर्गत 5000 पौधे लगवाने का लक्ष्य है। साथ स्वच्छता और जल संरक्षण के लिए जागरूकता हेतु कार्य किया जाएगा।”

नशामुक्ति अभियान प्रभारी मांगीलाल बोथरा ने कहा कि नशा एक बड़ी समस्या बनता जा रहा है विद्यालय के माध्यम से विद्यार्थी और अभिभावक दोनों को इससे जोड़ा जाएगा।

कोषाध्यक्ष अनिल बेद ने बताया कि लोग अणुव्रत के साहित्य की सद संगत में रहे इस हेतु अधिक से अधिक लोगों को अणुव्रत पत्रिका का सदस्य बनाने का लक्ष्य है।

कार्यक्रम के अंतिम चरण में अणुव्रत ध्वज फहराया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में उपाध्यक्ष मनोज सेठिया, संगठन मंत्री मनोज जैन, किशन बेद, आशीष गर्ग ,कुशल बाफना, बच्छराज गुलगुलिया आदि का योगदान रहा।


Share This News