ताजा खबरे
IMG 20220726 123123 6 डाक विभाग की वेबसाइट से ऑनलाइन ठगी ! पुलिस मुख्यालय ने जारी की एडवाइजरी Bikaner Local News Portal राजस्थान
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज। पुलिस मुख्यालय ने जारी की एडवाइजरीइंडिया पोस्ट के नाम पर फर्जी एसएमएस और लिंक भेज कर साइबर अपराधी कर रहे हैं ठगीभारतीय डाक की अधिकृत वेबसाइट का प्रयोग करें, अंजान लिंक पर क्लिक न करें : डीजी साइबर क्राइम

जयपुर/ बीकानेर। इंडिया पोस्ट (भारतीय डाक) के नाम से फर्जी एसएमएस और लिंक भेज कर साइबर अपराधी ठगी कर रहे हैं। इस बारे में पुलिस मुख्यालय से डीजीपी साइबर क्राइम श्री हेमंत प्रियदर्शी द्वारा एडवाइजरी जारी की है, जिससे आप इन साइबर अपराधों से बच सकते हैं।

डीजी श्री प्रियदर्शी ने बताया कि साइबर अपराधी आपको इंडिया पोस्ट के नाम से एक एसएमएस भेजेंगे। इस एसएमएस में, वे कहेंगे कि आपका पार्सल डिलीवर नहीं हो पाया है क्योंकि आपका पता गलत है। वे आपको फर्जी मोबाइल नंबर एवं ईमेल द्वारा एक लिंक देंगे और कहेंगे कि अपने पते को अपडेट करने के लिए इस पर क्लिक करें।

जैसे ही आप लिंक पर क्लिक करते हैं, तो आप एक फर्जी वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे जो इंडिया पोस्ट की वेबसाइट की तरह दिखती है। इस वेबसाइट पर, वे आपसे आपकी व्यक्तिगत जानकारी, जैसे कि आपका नाम, पता, फोन नंबर और बैंक विवरण मांगेंगे। यह आपसे साइबर भुगतान के लिए कहेंगे या फिर आपकी दी गई व्यक्तिगत जानकारी से बैंक खाते में सेंध लगा धोखाधड़ी कर सकते हैं।

श्री प्रियदर्शी ने बताया कि भारतीय पोस्ट द्वारा डाक या पार्सल की सूचना के लिये आप भारतीय डाक सेवा के अधिकृत नम्बर 18002666868 पर संपर्क कर सकते हैं। यदि आपके पास माल व डिलीवरी संख्या हैं, तो आप भारतीय डाक की अधिकृत वेबसाइट या किसी थर्ड पार्टी ट्रैकिंग सेवा का उपयोग करें जैसे –

  1. https://www.indiapost.gov.in/MBE/Pages/Content/Speed-Post.aspx
  2. https://www.indiapost.gov.in/layouts/15/dop.portal.tracking/trackconsignment.aspx
  3. https://www.indiapost.gov.in/vashindi/layouts/15/dop.portal.tracking/trackconsignm ent.aspx

इन लिंक पर अपनी माल / डिलीवरी संख्या दर्ज करे और अपने माल की स्थिति और स्थान देखने के लिए सबमिट बटन पर क्लिक करें।

इंडिया पोस्ट ने आमजन को सलाह दी हैं कि जब उन्हें संदेश मिलें तो वे सतर्क रहें क्योंकि वे ग्राहकों से कभी भी व्यक्तिगत विवरण प्रदान करने के लिए लिंक का उपयोग करने के लिए आग्रह नहीं करते हैं।

राजस्थान पुलिस की साइबर शाखा ने आमजन को सतर्क रहने का सुझाव देते हुए फर्जी एसएमएस व ई-मेल से सावधान रहने का आग्रह किया है। फर्जी लिंक की सूचना साइबर हेल्प लाईन नम्बर 1930, साइबर वेबसाईट https://cybercrime.gov.in एवं निकटतम पुलिस स्टेशन या साइबर पुलिस स्टेशन को देनी चाहिए।


Share This News