ताजा खबरे
IMG 20241023 101608 99 पर्यटन : आइफा 2025: आप भी जीत सकते है टिकट ! Bikaner Local News Portal पर्यटन
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज बीकानेर। आमजन इस तरह भाग ले सकते हैं प्रतियोगिता में। राजस्थान अपनी ऐतिहासिक धरोहर और समृद्ध संस्कृति के लिए मशहूर है ।अब यह भारतीय सिनेमा के सबसे बड़े उत्सव आइफा 2025 का हिस्सा बनने जा रहा है । राजस्थान पर्यटन विभाग ने इसके तहत ‘पोज लाइक ए स्टार ‘नाम से एक रोमांचक सोशल मीडिया प्रतियोगिता लॉन्च की है इसमें भाग लेकर सिनेमा प्रेमी आइफा 2025 का टिकट जीत सकते हैं बीकानेर जिले के लोग भी भी इस प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं प्रतियोगिता में प्रतिभागियों को राजस्थान के किसी प्रसिद्ध किले, महल, गली ,या सांस्कृतिक स्थल पर बॉलीवुड के किसी प्रसिद्ध दृश्य या पोज को रीक्रिएटको करना होगा ।इस तस्वीर या वीडियो को अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर पोस्ट करना होगा । कैप्शन में ‘रीक्रिएटिंग इंडियन सिनेमा मैजिक इन राजस्थान ‘लिखना अनिवार्य होगा।

प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए राजस्थान टूरिज्म और आईफा को टैग करना होगा ‘पॉज लाइक ए स्टार’ ‘आइफा 2025 ‘और ‘लाइट कैमरा राजस्थान’ # हेशटैग का उपयोग करना जरूरी होगा ।

पोस्ट की गई तस्वीर और वीडियो मौलिक होने चाहिए कोई भी कॉपीराइट कंटेंट मान्य नहीं होगा। पोज ऐसा होना चाहिए ,जो राजस्थान की सांस्कृतिक गरिमा और सिनेमा की भव्यता को दर्शाए इस प्रतियोगिता में टॉप 5 विजेताओं को आइफा 2025 का टिकट मिलेगा विजेताओं का चयन उनके पोज की उत्कृष्टता, ऐतिहासिक स्थलों के रचनात्मक उपयोग और सोशल मीडिया पर लाइक्स, कमेंट्स और शेयर की संख्या के आधार पर किया जाएगा।

राजस्थान अपनी ऐतिहासिक विरासत और स्वर्णिम रेतीली भूमि के कारण न केवल पर्यटन बल्कि फिल्म शूटिंग के लिए भी आदर्श स्थल है। यहां के भव्य महल, किले और सांस्कृतिक स्थल का कई प्रसिद्ध फिल्मों और वेब सीरीज का हिस्सा बन चुके हैं।

यह प्रतियोगिता राजस्थान को वैश्विक स्तर पर नई पहचान देने के साथ भारतीय सिनेमा प्रेमियों को जश्न मनाने का अनूठा अवसर देगी।


Share This News