



Thar पोस्ट न्यूज़। श्री अमरनाथ यात्रा लंगर सेवा समिति की बीकानेर शाखा का शुभारंभ हुआ। श्री श्री 108 महात्यागी सरजूदासजी महाराज, सुरेन्द्रदास जी महाराज ने किया शुभारंभ।



श्री अमरनाथ यात्रा लंगर सेवा समिति, सूरतगढ़ की शाखा कार्यालय का शुभारंभ बुधवार को महाशिवरात्रि पर गंगाशहर, नोखा रोड स्थित रांका भवन के सामने श्रीरामझरोखा धाम के सरजूदास जी महाराज एवं मुरली मनोहर धोरा के सुरेन्द्रदास जी महाराज के कर कमलों से हुआ।
इस अवसर पर सरजूदासर जी महाराज ने विधिपूर्वक पूजा संपन्न करवाई और समिति की शाखा के सफल संचालन की कामना करते हुए कहा कि अन्न सेवा को सबसे बड़ी सेवा होती है। यह बहुत अच्छी बात है कि अब बीकानेर की धर्मपरायण जनता भी इस कार्य में अपना योगदान दे सकेगी। साथ ही बर्फानी बाबा अमरनाथ जी की यात्रा का लाभ भी इस संस्था के माध्यम से उठा सकेगी।
समिति के दुलीचन्द गहलोत ने बताया कि कार्यक्रम में श्री अमरनाथ यात्रा लंगर सेवा समिति सूरतगढ़ के संरक्षक ओमप्रकाश सोनी,कन्हैयालाल भाटी (अध्यक्ष, माली सैनी सामूहिक विवाह संस्थान) और डॉ. कन्हैया कच्छावा (पी.बी.एम. अस्पताल) विशेष अतिथि थे।
दुलीचन्द गहलोत ने बताया कि श्री अमरनाथ यात्रा लंगर सेवा समिति सूरतगढ़ के संरक्षक ओमप्रकाश सोनी के नेतृत्व में शुरु की गई बीकानेर शाखा हनुमानगढ़ की मुख्य शाखा के निर्देशन में सेवा कार्य करेगी।
शक्ति आर्ट ग्रुप पीलीबंगा द्वारा मनमोहक सजीव झांकिया सजाई गई। साथ ही बर्फ का विशाल शिवलिंग भक्तों के आकर्षण का केन्द्र रहा। हिम्मतसिंह राजपुरोहित ने बताया कि इस अवसर पर विशाल जागरण का आयोजन भी रखा गया। जिसमें मेघराज सोनी एण्ड पार्टी ने महादेव के भजनों की समधुर प्रस्तुतियां दी।
समिति के संरक्षक ओमप्रकाश सोनी ने बताया कि समिति ने 2009 से निरंतर अमरनाथ यात्रियों की सेवा में खुद को समर्पित किया है, और इस वर्ष भी 17वां विशाल भण्डारा आयोजित कर रही है। इस भण्डारे में अमरनाथ यात्रियों के लिए जलपान, देशी घी का भोजन, कंबल, गर्म पानी, पीने का पानी और मेडिकल सेवा की व्यवस्था की जाएगी। जिसमें सभी भक्तों और श्रद्धालुओं को आमंत्रित किया गया है। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए दुली चन्द गहलोत (मो. 9950333079), जितेन्द्र सोनी (मो. 8005682965) और जयकिशन कच्छावा (मो. 8561826726) वीरेन्द्र अग्रवाल (8561001700) से संपर्क किया जा सकता है।