ताजा खबरे
IMG 20250225 WA0027 बीकानेर थिएटर फेस्टिवल 7 से 12 मार्च तक, छह दिन में 25 नाटकों का होगा मंचन Bikaner Local News Portal राजस्थान
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज। बीकानेर में इस बार कुछ खास होगा रंगकर्म का महाकुंभ, -उद्घाटन अवसर पर दर्शकों को देखने को मिलेगी भीलवाड़ा के वरिष्ठ रंगकर्मी गोपाल आचार्य के निर्देशन मंचित “लुप्त प्राय हो रही लोक नाट्य शैली बातपोशी”
-ख्यातनाम कलाकारों का रहेगा जमघट।

बीकानेर में एकत्रित होंगे देशभर से 500 से ज्यादा रंगकर्मी रोशनी की चकाचौंध। सुव्यवस्थित मंच। कभी बात पौशीशैली, बहुआयामी कलाकरों का जमावड़ा। दर्शक दीर्घा से वाह! वाह! और तालियों के संवेद स्वरों की गूंज। ऐसे दृश्य एक बार फिर से बीकानेर के विभिन्न रंगमंचों पर साकार होने वाले है।

बीकानेर के लोग देश के ख्यातनाम कलाकारों की कला से रूबरू हो सकेंगे। अवसर होगा बीकानेर थिएटर फेस्टिवल का। बीकानेर में नाटकों का यह महाकुंभ 7 से 12 मार्च तक चलेगा। इस दौरान एक से एक बेहतरीन और बहुरंगी नाटक लोगों को देखने को मिलेंगे। इसके साथ लाइटिंग, एक्टिंग और लोक कथा गायन शैली की मास्टर क्लास भी लगाई जाएगी। इसके प्रशिक्षक होंगे राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय स्नातक अजय कुमार, अरुण व्यास, स्वाति व्यास। मास्टर क्लास के कॉडिनेटर होंगे दिल्ली के प्रतिभावान युवा रंगकर्मी अमित तिवाड़ी एवं इनके निर्देशन में बीकानेर के विभिन्न स्थनों पर दिल्ली के कलाकारों द्वारा नुक्कड़ नाटकों की दमदार प्रस्तुति दी जाएगी।

जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि ने बताया कि इस फेस्टिवल के जरिए देश भर के कलाप्रेमी बीकानेर की संस्कृति से रूबरू होंगे। फेस्टिवल में भाग लेने के लिए बीकानेर, भीलवाड़ा, जयपुर, जोधपुर, गंगानगर तथा मुम्बई, दिल्ली, कोलकाता, जबलपुर, लखनऊ, चंडीगढ़, असम, शिमला से पधारे कलाकारों द्वारा नाट्य प्रस्तुतियां दी जाएगी। फेस्टिवल में छह दिन में 25 नाटकों का मंचन किया जाएगा। इसमें प्रत्येक दिन चार से पांच नाटकों का मंचन शहर के अलग अलग ऑडिटोरियम में होगा।

बीकानेर विकास प्राधिकरण सचिव अर्पणा गुप्ता के अनुसार इस समारोह के माध्यम से बीकानेर में भी कला प्रेमी, दर्शक नाटकों की अलग-अलग विद्याओं परिचित होंगे।
आयोजन से जुड़े परमजीत बोहरा ने बताया नुक्कड़ नाटक “ये बच्चों का खेल नहीं, परसाई का इंडिया वाला भारत, क्लास वर्क और द गेंग चैप्टर सहित नुक्कड़ नाटकों का मंचन होगा। आयोजन समिति के टीएम लालाणी ने बताया कि बीकानेर में यह नौवां साल होगा, जब थिएटर फेस्टिवल का आयोजन होने जा रहा है। इसको लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
यह रहेंगे माध्यम…

आयोजन समिति के हंसराज डागा के अनुसार बीकानेर में थिएटर फेस्टिवल के आयोजन में जिला प्रशासन, अनुराग कला केन्द्र, विरासत संवर्द्धन संस्थान, श्री तोलाराम हंसराज डागा चेरिटेबल ट्रस्ट, होटल मिलेनियम और सेठ तोलाराम बाफना अकादमी इसमें अहम भागीदारी निभा रहे हैं। आयोजन समिति के जतिन दुगड़ ने बताया कि समारोह का मुख्य कार्यक्रम स्थल हंशा गेस्ट हाउस होगा।

देखने को मिलेगी अलग-अलग नाट्य विद्याएं…
आयोजन समिति के सदस्य मधुसूदन अग्रवाल ने बताया कि रंगकर्म के इस महाकुंभ को सफल बनाने के लिए एक आयोजन समिति बनाई है जिसमें शहर के रंगकर्मी विजय सिंह राठौड़, विकास शर्मा, के के रंगा, उत्तम सिंह, काननाथ गोदारा, अमित सोनी, नावेद भाटी, मनीष अग्रवाल, सुरेन्द्र स्वामी, राहुल चावला, आमिर हुसैन, दीपांकर चौधरी, राजशेखर शर्मा, भगवती स्वामी, मीनू गौड़, पूनम चौधरी, प्रियंका आर्य, मुकेश सेवग आदि को शामिल किया गया है। आयोजन को सफल बनाने के लिए सलाहकार मंडल में शहर के वरिष्ठ रंगकर्मी कैलाश भारद्वाज, इकबाल हुसैन, प्रदीप भटनागर, लक्ष्मी नारायण सोनी, दयानंद शर्मा, संगीता शर्मा, आभा शंकरआदि को शामिल किया गया है |


Share This News