ताजा खबरे
लेखकीय मन की परिपक्वता को दर्शाते हैं ‘अनहदनाद’ के गीत: डॉ. गुप्त  **कवि चौपालवार्षिकोत्सव में होली उत्सव नृत्य नाटिका व अन्य आयोजनजयनारायण व्यास कॉलोनी में लगाया शिविरबीकानेर में 21वां दीक्षांत समारोह सोमवार 24 फरवरी कोतीन छात्राओं की मौत का मामला, नोखा से बीकानेर तक ग्रामीणों का पैदल मार्चसात दिन में हटानी होंगी दुकानें, बीकानेर विकास प्राधिकरण ने दिया नोटिसपूर्व प्रधानमंत्री स्व.अटल बिहारी वाजपेयी देश की अमूल्य धरोहर – स्वामी सुमेधानंदपदमश्री अली-गनी का अभिनंदनबीकानेर के बड़े हिस्से में बिजली बंद रहेगी, दिनभर बाधितविधायक श्री जेठानंद व्यास ने बीकानेर में आयुष शिक्षा निदेशालय स्थापित करने की रखी मांग
IMG 20250223 WA0017 scaled वार्षिकोत्सव में होली उत्सव नृत्य नाटिका व अन्य आयोजन Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज। कमला कॉलोनी स्थित राष्ट्रीय पब्लिक स्कूल ने अपना वार्षिकोत्सव आभास रविंद्र रंगमंच में मनाया। लगभग 500 विद्यार्थियों ने पूर्ण प्रयास किया कि अभिभावकों के समक्ष अपने मन के सहज भावों को अपनी कला के माध्यम से प्रकट कर सकें। उपस्थित अतिथियों और अभिभावकों ने भी विद्यार्थियों का उत्साह वर्धन किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ अनुराधा सक्सेना उपनिदेशक महिला अधिकारिता विभाग, कर्नल संजीव यादव भारतीय सेना, संगीता सेठी एजीएम भारतीय जीवन निगम, आरएसवी ग्रुप ऑफ स्कूल के सीईओ आदित्य स्वामी, नीरज श्रीवास्तव एवं ज्वाइंट डायरेक्टर तानिया कृष्ण गुप्ता ने दीप प्रज्जवलित किया।

ऋतु शर्मा ने मंच संचालन करते हुए विद्यालय का संक्षिप्त वर्णन किया एवं क्रियाकलापों से अभिभावकों को परिचित कराया। प्रधानाचार्या अनीता सुगंध ने अतिथियों एवं अभिभावकों का स्वागत किया। कार्यक्रम में पांच तत्वों वायु, अग्नि, जल, आकाश एवं धरती के महत्व को दर्शाते हुए कार्यक्रमों की श्रृंखला ने दर्शकों का मनमोहन लिया। होली उत्सव पर आधारित नृत्य नाटिका, राजस्थानी नृत्य एवं ग्रैंड फिनाले ने भी दर्शकों को आनंदित किया।

कार्यक्रम को प्रभावपूर्ण बनाने में कामिनी बिश्नोई, नावेद, भावना सिंह, आराधना चौधरी, हर्षित, बृजमोहन एवं फणीश्वर ने विशेष भूमिका निभाई। कार्यक्रम के अंत में आभार आदित्य स्वामी ने व्यक्त किया एवं अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किया ।
रिदम में थिरके बाल निकेतन विद्यालय के विद्यार्थी
बाल निकेतन विद्यालय में वार्षिकोत्सव की धूम
स्थानीय रविंद्र रंगमंच में आयोजित बाल निकेतन उच्च माध्यमिक विद्यालय, रानी बाजार के वार्षिकोत्सव रिदम में विद्यार्थियों एवं अभिभावकों ने जमकर आनंद उठाया। महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय के एडिशनल रजिस्टर विट्ठल बिस्सा, आकाशवाणी की मुख्य प्रोग्राम एग्जीक्यूटिव केशम कबिता, साहित्यकार राजा राम स्वर्णकार एवं कमल रंगा के साथ तान्या कृष्ण गुप्ता ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

दशकों से खचाखच भरे रंग मंच पर विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का परचम फहराया। विद्यालय के परिचय से प्रारंभ हुए कार्यक्रम में अतिथियों का माल्यार्पण बिन्नी सिंह एवं सुशील सुथार ने कर स्वागत किया। दयानंद सरस्वती के जीवन पर आधारित नृत्य नाटिका, स्कूल नहीं जाना, नाटक- यमराज, नृत्य नचले, तू झूम झूम, राजस्थानी नृत्य और ग्रैंड फिनाले में दर्शकों को विद्यार्थियों के साथ झूमने पर मजबूर कर दिया।

शिक्षा के क्षेत्र में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यालय के विद्यार्थियों को अवार्ड सेरेमनी में सम्मानित किया गया। अपने उद्बोधन में अतिथियों ने विद्यालय द्वारा गत 6 दशकों से शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे नवाचारों एवं प्रयासों का उल्लेख करते हुए संस्थापक स्वर्गीय राम नारायण स्वामी को याद किया। कार्यक्रम के सफल संचालन में संतोष शर्मा, हर्षित स्वामी, अनुबाला सोनी, कोरियोग्राफर विजेंद्र ने अपना योगदान प्रदान किया। अपनी वाणी से कार्यक्रम तथा दर्शकों को ऋतु शर्मा ने बांधे रखा। धन्यवाद ज्ञापन आरएसवी ग्रुप आफ स्कूल के सीईओ आदित्य स्वामी ने किया।


Share This News