ताजा खबरे
लेखकीय मन की परिपक्वता को दर्शाते हैं ‘अनहदनाद’ के गीत: डॉ. गुप्त  **कवि चौपालवार्षिकोत्सव में होली उत्सव नृत्य नाटिका व अन्य आयोजनजयनारायण व्यास कॉलोनी में लगाया शिविरबीकानेर में 21वां दीक्षांत समारोह सोमवार 24 फरवरी कोतीन छात्राओं की मौत का मामला, नोखा से बीकानेर तक ग्रामीणों का पैदल मार्चसात दिन में हटानी होंगी दुकानें, बीकानेर विकास प्राधिकरण ने दिया नोटिसपूर्व प्रधानमंत्री स्व.अटल बिहारी वाजपेयी देश की अमूल्य धरोहर – स्वामी सुमेधानंदपदमश्री अली-गनी का अभिनंदनबीकानेर के बड़े हिस्से में बिजली बंद रहेगी, दिनभर बाधितविधायक श्री जेठानंद व्यास ने बीकानेर में आयुष शिक्षा निदेशालय स्थापित करने की रखी मांग
IMG 20250214 WA0010 scaled पुलवामा हमले के वीर शहीदों को दी श्रद्धांजलि Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज बीकानेर। शहीदों का राष्ट्र के प्रति समर्पण हमेशा याद रहेगा। पवन पुरी साउथ स्थित ब्लू मून चैरिटेबल स्कूल व हरि प्यारी सेवा समिति के संयुक्त तत्वाधान में पुलवामा हमले में शहीद हुए वीर जवानों के प्रति श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई|इस दौरान उपस्थित सभी जनों ने देश की सुरक्षा के लिए बलिदान देने वाले सैनिकों को याद कर दो मिनट का मौन रखा।

इस अवसर पर विद्यालय प्रधानाचार्या डॉ.अर्पिता गुप्ता ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए विद्यार्थियों को उनके बलिदान और समर्पण की महत्ता को समझाया। उन्होंने बच्चों व युवाओं से देश के प्रति अपने कर्तव्यों को निभाने की अपील की।
नरेश खत्री ने बताया पुलवामा मे 14 फरवरी, 2019 को हुए आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान बलिदान हो गए थे।इस हमले को देशवासी कभी नही भुला सकेंगे।

समिति सचिव विजय कपूर ने बताया देश की सेना ने इस हमले का बदला पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों पर एयर स्ट्राइक कर लिया था।
 इस दौरान सभी ने देश की सुरक्षा के लिए बलिदान देने वाले सैनिकों को याद किया व पुष्पांजलि अर्पित करी।

कार्यक्रम में स्नेहा शर्मा, प्रिया भार्गव, निशु लिम्बा,कौशलेश गोस्वामी, किशन लाल, कांता खत्री, परवीन बानो, पुष्पा सोनी, मोहित शर्मा, शिखा चौधरी, रोहित शर्मा, मुकेश पंडित, ओम प्रकाश बिनावर, लीलावती बिनावर, नरेंद्र सिंह, अनु जांगिड़, कमल सांखला, शिवानी भावना, सिंह आदि उपस्थित रहै।


Share This News