![](https://i0.wp.com/tharposts.com/wp-content/uploads/2025/02/IMG_20250211_221011-scaled.jpg?fit=2560%2C2219&ssl=1)
![](https://i0.wp.com/tharposts.com/wp-content/uploads/2024/10/IMG_20241003_003337.jpg?fit=1024%2C1280&ssl=1)
Thar पोस्ट न्यूज बीकानेर। बीकानेर परकोटे में हुए हत्याकांड में कोर्ट ने आरोपी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। फैसले के अनुसार 2016 में 18 अगस्त रक्षाबंधन के दिन कॉलेज चुनाव को लेकर हुए आपसी विवाद के बाद कहासुनी हुई और उस चुनाव में चाकूबाजी में एक युवक की मौत हो गई। इसी मामले में अब न्यायालय फैसला सुनाया है और आरोपी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दम्माणी चौक निवासी रविकांत जोशी ने जसोलाई क्षेत्र में दाऊलाल पुरोहित पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया था। इसके 9 साल के बाद इस हत्याकांड मे अदालत में फैसला सुनाया है अपर सत्र न्यायालय संख्या 7 की न्यायाधीश रेणु सिंगला ने आरोपी रविकांत जोशी को आजीवन कारावास के साथ 80000 का 8 दिन और 2 साल का कठोर कारावास के साथ 5000 का अधिक जुर्माना लगाया है।