ताजा खबरे
राजस्थान में इन जिलों में भूकंप के झटकेविधायक आपके द्वार: विधायक श्री जेठानंद व्यास ने सुनी समस्याएंमणिपुर में लागू हुआ ‘राष्ट्रपति शासनसमर्थन मूल्य खरीद (खरीफ) की अवधि बढ़ाई, अब 28 फरवरी तक हो सकेगी खरीदशहर के परकोटे में हत्याकांड को लेकर आरोपी को आजीवन कारावासराजस्थान के 18 कूडो खिलाड़ी विश्व कप में करेंगे भारत का प्रतिनिधित्वफोटो, रील्स एवं केस स्टडीज प्रतियोगिताएं होंगी, आवेदन की अन्तिम तिथि 28 व 11करंट की चपेट में आने से व्यक्ति की मौतशाकद्वीपीय समाज संघ ने विधायक श्री व्यास का किया अभिनन्दनपत्नी ने नौकरी लगते ही पति को छोड़ा, 15 लाख खर्च कर डमी कैंडिडेट से परीक्षा दी थी
IMG 20250213 WA0012 फोटो, रील्स एवं केस स्टडीज प्रतियोगिताएं होंगी, आवेदन की अन्तिम तिथि 28 व 11 Bikaner Local News Portal राजस्थान
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज। आरयूआईडीपी के 25 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित होगी , दोनों प्रतियोगिताओं के पोस्टर्स का हुआ विमोचन
फोटोग्राफी एण्ड रील मेकिंग कॉन्टेस्ट की 28 फरवरी तथा केस स्टडीज कॉन्टेस्ट की 11 मार्च रहेगी आवेदन की अंतिम तिथि

राजस्थान नगरीय आधारभूत विकास परियोजना (आरयूआईडीपी) के 25 वर्ष पूर्ण होने पर आरयूआईडीपी सिल्वर जुबली पर ‘फोटोग्राफी एण्ड रील मेकिंग कॉन्टेस्ट’ और ‘केस स्टडीज कॉन्टेस्ट फॉर इनोवेटिव इंजीनियरिंग सोलूशन्स‘ का आयोजन किया जा रहा है।

आरयूआईडीपी के परियोजना निदेशक पीयूष सामरिया ने जयपुर में दोनों प्रतियोगिताओं के पोस्टर्स का विमोचन किया।
उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी 28 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं।

फोटोग्राफी एण्ड रील मेकिंग प्रतियोगिता की थीम ‘क्रिएटिंग अर्बन इन्फ्रास्ट्रक्चर, चेंजिग लाइव्स’ है। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए परियोजना की वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर दिए लिंक व क्यूआर कोड के जरिए प्रतियोगिता की विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसके माध्यम से आवेदक अपने फोटो, रील्स और केस स्टडीज को अपलोड कर सकता है।

अपलोड की जाने वाली फोटो या रील्स, परियोजना द्वारा किए जा रहे कार्यों पर केंद्रित होनी चाहिए। फोटोग्राफ या रील्स विभाग के प्रोजेक्ट शहरों में ली या रिकॉर्ड की हुई होना आवश्यक है। रील्स की अवधि एक मिनट से अधिक नहीं होनी चाहिए।

परियोजना निदेशक ने बताया कि ‘केस स्टडीज कॉन्टेस्ट फॉर इनोवेटिव इंजीनियरिंग सोलूशन्स’ के तहत शहरी क्षेत्रों में जल संरक्षण, ट्रीटेड वेस्टवाटर के पुर्णउपयोग और एनआरडब्ल्यू कम करने से संबंधित इनोवेटिव इंजीनियरिंग सोलूशन्स से संबंधित केस स्टडीज प्रतियोगिता में आमंत्रित की गई है। इस प्रतियोगिता में आवेदक 11 मार्च तक आवेदन करवा सकते हैं।

उन्होंने बताया कि इंजीनियरिंग के विद्यार्थियों, इंजीनियरिंग कॉलेज के टीचर्स व थीम से संबंधित क्षेत्र के स्टार्टअप्स में कार्यरत इंजीनियर्स अपनी केस स्टडीज भिजवा सकते हैं। केस स्टडी ऑरिजनल होनी चाहिए और कहीं भी पब्लिश नहीं की गई होनी चाहिए। दोनों ही प्रतियोगिताओं के लिए आवेदक भारत का नागरिक व आयु 18 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए।

विजेताओं को 25 से 5 हजार तक की राशि दी जाएगी
प्रतियोगिता में फोटोग्राफी के लिए ज्यूरी द्वारा चयनित विजेताओं को प्रथम पुरस्कार 25 हजार, द्वितीय 15 हजार व तृतीय 10 हजार रुपए राशि दी जाएगी। इसके अलावा पाँच हजार रुपए के 10 सांत्वना पुरस्कार दिए जाएंगे। रील्स के प्रथम विजेताओं को 15 हजार, द्वितीय को 10 हजार व तृतीय को 5 हजार रूपए पुरस्कार राशि प्रदान की जाएगी। केस स्टडीज कॉन्टेस्ट प्रतियोगिता में प्रथम विजेता को 50 हजार रुपए, द्वितीय को 25 हजार रुपए एवं तृतीय को 15 हजार रुपए दिए जाएंगे।

इस अवसर पर आरयूआईडीपी के अतिरिक्त परियोजना निदेशक प्रथम डी.के.मीणा, आरयूआईडीपी के अतिरिक्त परियोजना निदेशक द्वितीय डॉ हेमन्त कुमार शर्मा, रूडसिको के मुख्य अभियंता अरूण व्यास, आरयूआईडीपी की वित्तीय सलाहकार जिज्ञासा गौड़, रूडसिको के महाप्रबन्धक (वित्त) उम्मेद सिंह, आरयूआईडीपी के अतिरिक्त मुख्य अभियंता के.के.नाटाणी उपस्थित रहे।


Share This News