Thar पोस्ट न्यूज। बीकानेर में देर रात एक भीषण हादसा टल गया। बीकानेर जिले के लूणकरणसर के हंसेरा गांव में देर रात ज्वलनशील केमिकल से भरा एक टैंकर पलट गया। मिली जानकारी के अनुसाए एविशन टर्बाइन फ्यूल से भरा यह टैंकर बेकाबू होकर नहर में जा गिरा। टैंकर में सवार तीन लोग घायल हो गए, जिन्हें तुरंत रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया गया। वहां लूनकरणसर थाना अधिकारी गणेश कुमार विश्नोई मौके पर पहुंचे।
उपखंड अधिकारी दयानंद रूयल और डिप्टी पुलिस अधिकारी नरेंद्र पूनिया भी घटनास्थल पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्यों की निगरानी की। टैंकर ड्राइवर की सजगता से बड़ा हादसा टल गया, फिलहाल टैंकर में मौजूद अत्यधिक ज्वलनशील ईंधन को लेकर प्रशासन द्वारा सुरक्षा के उपाय किए गए।