![](https://i0.wp.com/tharposts.com/wp-content/uploads/2025/02/IMG_20250211_221011-scaled.jpg?fit=2560%2C2219&ssl=1)
![](https://i0.wp.com/tharposts.com/wp-content/uploads/2024/10/IMG_20241003_003337.jpg?fit=1024%2C1280&ssl=1)
Thar पोस्ट न्यूज बीकानेर। कुलपति डॉ अरुण कुमार ने ली तैयारियों की समीक्षा बैठक, दिए आवश्यक दिशा निर्देश।
स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय का 21 वां दीक्षांत समारोह 25 फरवरी को आयोजित किया जाएगा । इस समारोह में 1478 विद्यार्थियों को उपाधि प्रदान की जाएगी। विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ अरुण कुमार ने संबधित पदाधिकारियों के साथ दीक्षांत समारोह की तैयारी को लेकर समीक्षा बैठक ली।
समारोह के लिए गठित विभिन्न समितियां के पदाधिकारियों के साथ चर्चा करते हुए डॉ अरुण कुमार ने कहा कि आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी आवश्यक कार्य समय पर पूरे कर लिए जाएं। विभिन्न व्यवस्थाओं और कार्यों में आवश्यक समन्वय एवं संवाद रखा जाए। सभी समितियों के पदाधिकारी सौंपे गए दायित्वों को पूर्ण जिम्मेदारी से निभाएं।उपाधि प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के साथ आवश्यक समन्वय किया जाए। कुलपति ने समारोह के आमंत्रण पत्र, मिनट टू मिनट कार्यक्रम सहित अन्य संबंधित बिन्दुओं पर विस्तार से जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
कुलपति डॉ अरुण कुमार ने बताया कि राज्यपाल एवं कुलाधिपति श्री हरीभाऊ किसनराव बागडे के मुख्य आतिथ्य में 21 वां दीक्षांत समारोह विश्वविद्यालय परिसर स्थित विद्या मंडल में 25 फरवरी को प्रातः 11 से आयोजित किया जाएगा। दीक्षांत समारोह में अति विशिष्ट अतिथि कृषि मंत्री डॉ किरोड़ीलाल मीणा और विशिष्ट अतिथि महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय उदयपुर तथा श्री कर्ण नरेंद्र कृषि विश्वविद्यालय जोबनेर के पूर्व कुलपति डॉ नरेंद्र सिंह राठौड़ होंगे। दीक्षांत अतिथि भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद नई दिल्ली के पूर्व महानिदेशक और कृषि अनुसंधान व शिक्षा विभाग के पूर्व सचिव डॉ मंगला राय होंगे।
कुलसचिव डॉ देवाराम सैनी ने बताया कि दीक्षांत समारोह में राज्यपाल एवं कुलाधिपति द्वारा विश्वविद्यालय के कृषि संकाय, समुदायिक विज्ञान संकाय और आईएबीएम के कुल 1478 विद्यार्थियों को विभिन्न उपाधियां प्रदान की जाएंगी।
ये रहे बैठक में मौजूद
बैठक में वित्त नियंत्रक पवन कस्वां, अनुसंधान डॉ विजय प्रकाश, आईएबीएम निदेशक डॉ आईपी सिंह,भू सदृश्यता एवं राजस्व सृजन निदेशक डॉ दाताराम , छात्र कल्याण निदेशक डॉ निर्मल सिंह दहिया, सामुदायिक विज्ञान संकाय अधिष्ठाता डॉ विमला डुकवाल, स्नातकोत्तर अधिष्ठाता डॉ राजेश कुमार वर्मा, कृषि अनुसंधान केंद्र के क्षेत्र निदेशक डॉ एल एल देशवाल, सिमका इंचार्ज डॉ सुजीत कुमार यादव, प्रसार शिक्षा निदेशक डॉ नीना सरीन सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।