ताजा खबरे
ScreenShot2020 08 19at5.45.42PM 57 युवतियों ने दी धमकी, मांगे 20 लाख रूपए ! गिरफ्तार Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

बीकानेर । बीकानेर में अब महानगरों की तरह महिलाएं भी अपराध की दुनिया में पीछे नहीं है। बीकानेर के तिलक नगर में रहने वाले एक पीओपी ठेकेदार को दुष्कर्म के झूठे मुकदमें में फंसाने की धमकी देकर बीस लाख रूपये वसूली के लिए ब्लैकमेल करने की आरोपी दो युवतियों समेत चार जनों को व्यास कॉलोनी थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्त में आई दोनों युवतियाँ और उनके साथ गिरोह में शामिल दोनों जने नागौर के रहने वाले हैं। सीआई व्यास कॉलोनी अरविन्द भारद्वाज के अनुसार तिलक नगर में रहने वाले पीओपी ठेकेदार रामूराम पुत्र चोखाराम जाट को नागौर में रहने वाली किरण और शारदा नामक युवतियों ने अपने जाल में फंसा लिया,इनके साथ रमेश और रामकिशन मिलकर रामूराम को दुष्कर्म और जबरन गर्भपात कराने के मामले में फंसाने की धमकी देकर बीस लाख रूपये वसूली का दबाव बनाने लगे। पीडि़त ने गत २४ सितंबर को इस संबंध में चारों आरोपियों
के खिलाफ व्यास कालोनी थाने में
नामजद केस दर्ज करवा दिया। मामला
हनीट्रेप श्रेणी का होने के कारण तत्कालीन पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच एएसपी ग्रामीण सुनिल कुमार सौंपी थी। मामले की जांच में पुख्ता तौर पर खुलासा
हो गया कि नागौर की शिव नगर निवासी सुश्री किरण पुत्री गणेशाराम जाट और उसकी सगी बहन शारदा जाट के अलावानागौर जिले के मकौड़ी निवासी रामकिशन पुत्र चुनाराम जाट और गांव खेतास जिला नागौर निवासी रमेश पुत्र भंवरलाल जाट मिलकर पीडि़त रामूराम को झूठे मुकदमें में फंसाने की धमकी
देकर बीस लाख रूपये वसूली का प्रयास कर रहे हैं। जांच में दोषी पाये जाने के बाद व्यास कॉलोनी पुलिस की टीम ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार करने का प्रयास किया लेकिन वह फरार हो गये। शुक्रवार को सूचना मिली कि दोनों युवतियां और उनके सहयोगी रमेश और रामकिशन नागौर के शिवनगर में छुपे हुए हैं। इसकी सूचना मिलते ही सब इंस्पेक्टर सुषमा की अगुवाई में पहुंची पुलिस टीम ने चारों को गिरफ्तार कर लिया। इन्हे रविवार को न्यायाधीश के
समझ पेश कर रिमांड पर लिया जायेगा। cp


Share This News