Thar पोस्ट न्यूज। राजस्थान में एक बार फिर शिक्षा के मंदिर में छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। झुंझुनू जिले के मलसीसर के झटावा खुर्द गांव में छात्रा के साथ अश्लील हरकत करने के आरोपी अध्यापक मनोज कुमार बेनीवाल को मलसीसर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार आरोपी जयपुर में छिपा हुआ था। अध्यापक की गिरफ्तारी सहित अन्य मांगों को लेकर ग्रामी स्कूल के सामने धरना देकर बैठे हैं। ग्रामीणों का धरना फिलहाल जारी है। करीब 24 दिन पहले शहीद भंवरलाल मीणा राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल के अध्यापक मनोज ने छात्रा के साथ छेड़छाड़ की थी।
मामला सामने आने के बाद शिक्षा विभाग ने अध्यापक मनोज को निलंबित कर दिया था, लेकिन ग्रामीण अध्यापक को गिरफ्तार करने की मांग पर अड़े रहे।
मलसीसर थानाधिकारी सुखदेव सिंह चारण ने बताया कि आरोपी मनोज कुमार बेनीवाल निवासी कोदेसर को जयपुर से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। वहां से उसे जेल भेज दिया गया है।