![](https://i0.wp.com/tharposts.com/wp-content/uploads/2024/10/IMG_20241003_003337.jpg?fit=1024%2C1280&ssl=1)
Thar पोस्ट न्यूज। एक बार फिर प्रयागराज में यातायात व्यवस्था बिगड़ गई है। इसके चलते वहां रेलवे स्टेशन को बंद किया गया है। रविवार को महाकुंभ मेले के सभी मार्गों पर कई किलोमीटर तक यातायात बाधित रहा, जाम में लोग फंसे रहे। प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन को बंद कर दिया गया। मेला प्रशासन द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, 13 जनवरी से नौ फरवरी तक 43.57 करोड़ से अधिक श्रद्धालु संगम में डुबकी लगा चुके हैं। उत्तर रेलवे लखनऊ के अनुसार प्रयागराज संगम स्टेशन के बाहर भारी भीड़ की वजह से यात्रियों को स्टेशन से बाहर निकलने में बाधा आ रही थी, ऐसे में प्रयागराज संगम स्टेशन को बंद करने का निर्णय लिया गया है। अब यात्रियों को अपनी ट्रेन पकड़ने के लिए प्रयागराज जंक्शन जाना होगा।
![](https://i0.wp.com/tharposts.com/wp-content/uploads/2024/12/IMG_20241214_211144-scaled.jpg?fit=2560%2C2178&ssl=1)
महाकुंभ के तीनों शाही स्नान यानी अमृत स्नान खत्म हो चुके हैं, पहला अमृत स्नान मकर संक्रांति को हुआ था, दूसरा अमृत स्नान मौनी अमावस्या के दिन और तीसरा अमृत स्नान बंसत पंचमी को संपन्न हो गया। इसके बाद अब अगला बड़ा और खास स्नान माघ पूर्णिमा की तिथि यानी 12 तारीख को पड़ रहा है। ऐसे में जो लोग महाकुंभ के बड़े और फलदायी स्नान की तारीख का इंतजार कर रहे थे, वे इस तारीख पर महाकुंभ जा सकते हैं। हिंदू पंचांग के मुताबिक, माघ पूर्णिमा की तिथि 11 फरवरी की शाम 06.55 बजे शुरू हो रही है, जो अगले दिन 12 फरवरी की शाम 07.22 बजे तक रहेगी।