ताजा खबरे
IMG 20230527 154542 2 मंदिरों के पुजारियों का मानदेय 7500 रुपये किया, भोगराग की राशि हुई दोगुनी Bikaner Local News Portal राजस्थान
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज। देवालयों के पुजारियों के मानदेय में इजाफा किया गया है। प्रयागराज स्थित राजस्थान मंडपम में राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में शनिवार को मंत्रिपरिषद की बैठक आयोजित हुई। इस महती बैठक में दिल्ली विधानसभा चुनाव में मिली प्रचंड एवं ऐतिहासिक जीत के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई देते हुए बैठक में उनका आभार प्रकट किया गया। बैठक में देवस्थान विभाग से जुड़े कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।बैठक में देवस्थान विभाग के प्रत्यक्ष प्रभार श्रेणी के 390 मंदिरों एवं आत्मनिर्भर श्रेणी के 203 मंदिरों में सेवा पूजा, भोग, प्रसाद, उत्सव, पोशाक, जल एवं प्रकाश, सुरक्षा संचालन व्यवस्था आदि के लिए भोगराग को दोगुना करते हुए तीन हजार रुपये प्रति मंदिर प्रति माह किए जाने का निर्णय लिया गया। एक और महत्वपूर्ण फैसला करते हुए देवस्थान विभाग में प्रत्यक्ष प्रभार एवं आत्मनिर्भर मंदिरों में कार्यरत अंशकालीन पुजारियों को दिए जा रहे मानदेय को पांच हजार रुपये से बढ़ाकर 7500 रुपये प्रतिमाह करने की स्वीकृति प्रदान की गई।

इसके साथ ही देवस्थान विभाग के प्रबंधित एवं नियंत्रित राजकीय प्रत्यक्ष प्रभार के छह मंदिरों तथा आत्मनिर्भर श्रेणी के 26 मंदिरों के जीर्णोद्धार, मरम्मत एवं विकास कार्यों के लिए 101 करोड़ रुपये दिए जाएंगे। राज्य के बाहर स्थित देवस्थान विभाग के मंदिरों का सर्वे करवाते हुए इनकी वास्तविक संख्या पता कर इन्हें सूचीबद्ध किया जाएगा। जीर्ण-शीर्ण हो चुके ऐसे मंदिरों के जीर्णोद्धार के लिए 25 करोड़ रुपये दिए जाएंगे। इन निर्णय की स्वीकृति भी मंत्रिपरिषद की बैठक में प्रदान की गई।


Share This News