Thar पोस्ट न्यूज। बीकानेर प्रेस क्लब की वार्षिक आमसभा रविवार, 9 फरवरी, 2025 को सुबह 1:30 बजे सर्किट हाउस में शुरू होगी। इस महत्ती आमसभा में सुझाव और लिए जाने वाले प्रस्तावों के आधार पर बीकानेर प्रेस क्लब की आगामी रणनीति तैयार की जाएगी। गौरतलब है कि आगामी कुछ माह में अध्यक्ष पद के लिए भी चुनाव होने है। इसे देखते हुए भी इस आमसभा को महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
कार्यक्रम—बीकानेर प्रेस क्लब की आमसभा
स्थान–सर्किट हाउस, बीकानेर
दिनांक–9 फरवरी, 2025,रविवार
समय-दोपहर 1:30 बजे
भवानी शंकर जोशी
अध्यक्ष- बीकानेर प्रेस क्लब।