ताजा खबरे
ओपन गोल्फ टूर्नामेंट रविवार को, 60 से ज्यादा खिलाड़ी करेंगे शिरकतकांग्रेस ने प्रदर्शन कर जताया विरोधबीकानेर व्यापार उद्योग मण्डल के नव अध्यक्ष, कार्यकारिणी का शपथग्रहण समारोह 9 कोबीकानेर प्रेस क्लब की वार्षिक आमसभा कलजैन महासभा ने किया इंडिगो की दिल्ली-बीकानेर की पहली फ्लाइट के पायलट बोथरा का अभिनंदनबीकानेर संभाग स्तरीय आरोग्य मेला शुरू: आयुर्वेद, प्राकृतिक, होम्योपैथी और यूनानी चिकित्सा विशेषज्ञ दे रहे निःशुल्क सेवाएंभाजपा नेताओं ने पटाखे फोड़कर, शंख बजाकर मनाया जश्न।दिल्ली चुनाव में बीजेपी प्रचंड जीत की ओरदेश: विदेश की खास खबरें, दिल्ली में भाजपा बहुमत की ओरयुवती के साथ मनचले ने की छेड़छाड़, पुलिस ने त्वरित की कार्रवाई
IMG 20250208 WA0020 जैन महासभा ने किया इंडिगो की दिल्ली-बीकानेर की पहली फ्लाइट के पायलट बोथरा का अभिनंदन Bikaner Local News Portal देश
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज बीकानेर। केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री श्री अर्जुन राम मेघवाल और केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री श्री मुरलीधर मोहोल ने शनिवार को इंडिगो की फ्लाइट को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। पहली बार बीकानेर से रवाना हुई इस फ्लाइट के पायलट बीकानेर के आदित्य बोथरा का रविवार को बीकानेर जैन महासभा द्वारा अभिनन्दन किया गया।

इस अवसर पर जैन महासभा अध्यक्ष विनोद बाफना ने कहा कि यह जैन समाज के साथ पूरे बीकानेर के लिए गौरव का विषय है कि बीकानेर से दिल्ली गई पहली फ्लाइट ले जाने का श्रेय बीकानेर के लाडले को मिला। उल्लेखनीय है कि आदित्य बीकानेर के वरिष्ठ चिकित्सक स्व. विजय बोथरा के पुत्र हैं।

इस अवसर पर जैन महासभा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेन्द्र जैन बद्धानी ने बताया कि जैन समाज के युवा आदित्य ने बीकानेर का गौरव बढ़ाया है। उन्होंने डॉ. विजय बोथरा के समाज सेवा के भावों को रेखांकित किया।
सह-मंत्री विजय बाफना ने कहा कि सिविल एविएशन जैसे महत्वपूर्ण विभाग में बीकानेर के युवाओं को आगे आने अच्छे संकेत हैं। यह बीकानेर के लिए अन्य युवाओं के लिए प्रेरणादाई है। इस दौरान आदित्य बोथरा ने अपने अनुभवों को साझा किया और प्रशिक्षण के दौरान की स्मृतियों के बारे में बताया।


Share This News