ताजा खबरे
ओपन गोल्फ टूर्नामेंट रविवार को, 60 से ज्यादा खिलाड़ी करेंगे शिरकतकांग्रेस ने प्रदर्शन कर जताया विरोधबीकानेर व्यापार उद्योग मण्डल के नव अध्यक्ष, कार्यकारिणी का शपथग्रहण समारोह 9 कोबीकानेर प्रेस क्लब की वार्षिक आमसभा कलजैन महासभा ने किया इंडिगो की दिल्ली-बीकानेर की पहली फ्लाइट के पायलट बोथरा का अभिनंदनबीकानेर संभाग स्तरीय आरोग्य मेला शुरू: आयुर्वेद, प्राकृतिक, होम्योपैथी और यूनानी चिकित्सा विशेषज्ञ दे रहे निःशुल्क सेवाएंभाजपा नेताओं ने पटाखे फोड़कर, शंख बजाकर मनाया जश्न।दिल्ली चुनाव में बीजेपी प्रचंड जीत की ओरदेश: विदेश की खास खबरें, दिल्ली में भाजपा बहुमत की ओरयुवती के साथ मनचले ने की छेड़छाड़, पुलिस ने त्वरित की कार्रवाई
IMG 20241023 101608 24 बीकानेर में आरोग्य मेला 8 से एमएम ग्राउंड में, जिला कलेक्टर ने दिए निर्देश Bikaner Local News Portal राजस्थान
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज। बीकानेर संभाग स्तरीय आरोग्य मेला 8 से 11 फरवरी तक एमएम ग्राउंड में आयोजित होगा। जिला प्रशासन और आयुर्वेद विभाग के संयुक्त तत्वावधान में होने वाले मेले के मद्देनजर जिला कलेक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि ने विभिन्न अधिकारियों के लिए आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए हैं।

उन्होंने नगर निगम आयुक्त को ग्राउंड के आसपास के स्थलों, मार्गों की सफाई, पुलिस विभाग को यातायात और सुरक्षा सुनिश्चित करने सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया है। उन्होंने शिक्षा निदेशक, सीएमएचओ, जिला शिक्षा अधिकारी, विश्वविद्यालयों के कुलसचिव, जलदाय, विद्युत और अन्य विभागों के लिए आदेश जारी किए हैं

जिला कलेक्टर ने मेले के आयोजन से जुड़ी सभी तैयारियां समय रहते करने को कहा है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की मंशा के अनुसार आरोग्य मेले का लाभ अधिक से अधिक लोगों को मिले, इसके मद्देनजर इसका व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए। उन्होंने मेले में प्रवेश, निकास, बैठक, स्टाल आवंटन, पेयजल, विद्युत आपूर्ति, योगाभ्यास, प्रदर्शनी सहित सभी व्यवस्थाओं को प्रभावी बनाने के निर्देश दिए हैं।

उल्लेखनीय है कि आरोग्य मेले के दौरान पंचकर्म चिकित्सा, क्षारसूत्र, अग्निकर्म, विभिन्न रोगों से संबंधित क्लीनिक, प्रातः कालीन योग सत्र, प्राकृतिक चिकित्सा, यूनानी चिकित्सा, होम्योपैथी चिकित्सा आदि की सुविधाएं दी जाएगी। क्षेत्रीय औषधीय पादप की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। आयुष विभाग से संबंधित सभी गतिविधियों व संपूर्ण जानकारियां विभिन्न पोस्टर फ्लेक्स माध्यम से प्रदर्शनी की जाएगी।

रोगियों को विशेष औषधियों से निर्मित औषधि योग निःशुल्क दिए जाएंगे। स्कूली विद्यार्थियों एवं आमजन के लिए विशेष व्याख्यान आयोजित किए जाएंगे। प्रतिदिन सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम भी होगा।

आरोग्य मेला: आयुर्वेद स्वास्थ्य चेतना रैली गुरुवार को
बीकानेर। संभाग स्तरीय आरोग्य मेले के मद्देनजर आयुर्वेद स्वास्थ्य चेतना रैली गुरुवार को निकाली जाएगी। रैली राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय बान्द्राबास से प्रातः 8.30 बजे रवाना होगी और शहर के विभिन्न मार्गों से होती हुई एम.एम.ग्राउण्ड जाएगी। ई-रिक्शा द्वारा भी आरोग्य मेले का प्रचार-प्रसार किया जाएगा। रैली में बीकानेर जिले के प्रशासनिक अधिकारी, आयुर्वेद महाविद्यालय प्राचार्य, आरोग्य मेला के नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारी, आयुर्वेद विभाग के समस्त अधिकारी एवं महाविद्यालय के विद्यार्थी अपनी भाग लेंगे।


Share This News