ताजा खबरे
रोचक इतिहास भारतीय रेल का! विद्युतीकरण के 100 साल, 3 फरवरी 1925 को भारत की पहली इलेक्ट्रिक ट्रेन चली थीराज्यपाल श्री बागडे ने करणी माता मंदिर में किए दर्शन **श्री हरखचंद नाहटा की स्मृति में स्मारक सिक्के का हुआ अनावरणबीकानेर में इतनी तीव्रता का था भूकंप, यह था केंद्र, हुई पुष्टिभूकंप के झटके से बीकानेर सहमाखास खबरों पर एक नज़र, देशभर की, बजट की बातेंमहिला तीन बच्चों के साथ लापताराजस्थान के 15 जिलों में बदलेगा मौसम, यह है वजहराजस्थानी कथा साहित्य पुरस्कार हेतु प्रविष्टियों की अंतिम तिथि अब 20 फरवरीआदर्श कॉलोनी के समीप यातायात व्यवस्था में सुधार की मांगकेवल 1 रुपये में हुआ दो जोड़ों का विवाह!
IMG 20250202 WA0024 राज्यपाल श्री बागडे ने करणी माता मंदिर में किए दर्शन **श्री हरखचंद नाहटा की स्मृति में स्मारक सिक्के का हुआ अनावरण Bikaner Local News Portal राजस्थान
Share This News

img 20250202 wa00258830740852180903313 राज्यपाल श्री बागडे ने करणी माता मंदिर में किए दर्शन **श्री हरखचंद नाहटा की स्मृति में स्मारक सिक्के का हुआ अनावरण Bikaner Local News Portal राजस्थान

Thar पोस्ट न्यूज बीकानेर। राज्यपाल श्री हरिभाऊ बागडे रविवार प्रातः देशनोक स्थित विश्व प्रसिद्ध करणी माता मंदिर पहुंचे। उन्होंने यहां करणीमाता की पूजा अर्चना कर देश और प्रदेश की समृद्धि, सम्पन्नता और खुशहाली की कामना की। मंदिर पुजारी ने राज्यपाल को निज मंदिर में विधिवत पूजा करवाई।
राज्यपाल श्री बागडे को इस दौरान करणी माता मंदिर निजी प्रन्यास के पूर्व अध्यक्ष श्री गिरिराज सिंह बारठ ने मां करणी के जीवन से जुड़ी जानकारी दी।
इस दौरान पुलिस महानिरीक्षक श्री ओमप्रकाश, जिला कलक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि, ट्रस्ट के पूर्व अध्यक्ष व प्रन्यासी गिरिराज सिंह बारठ व मोहन दान, प्रन्यासी अशोक दान आदि उपस्थित रहे।

निज हित की अपेक्षा समाज और राष्ट्र हित को दें प्राथमिकता, देश को श्रेष्ठतर बनाने में निभाएं भागीदारी: राज्यपाल श्री हरिभाऊ बागडे
श्री हरखचंद नाहटा की स्मृति में स्मारक सिक्के का हुआ अनावरण

बीकानेर। राज्यपाल श्री हरिभाऊ बागडे ने कहा कि देश का प्रत्येक नागरिक निज हित की अपेक्षा समाज हित तथा राष्ट्रहित को प्राथमिकता देते हुए देश को श्रेष्ठतर बनाने में अपनी भागीदारी निभाए।

राज्यपाल ने रविवार को बीकानेर में श्री हरखचंद नाहटा की 25वीं पुण्यतिथि के अवसर पर केंद्र सरकार द्वारा उनकी स्मृति में जारी 25 रुपए मूल्य के 40 ग्राम वजनी स्मारक सिक्के के अनावरण समारोह के दौरान यह उद्गार व्यक्त किए।

राज्यपाल ने कहा कि श्री नाहटा ने व्यापार और वाणिज्य के क्षेत्र के साथ जन सेवा तथा धर्म सेवा के कार्यों में भी अतुल्यनीय योगदान दिया। देश की कई सुप्रतिष्ठित संस्थाओं से संबंध रखकर वे लोक मंगल कार्यों में निरंतर आर्थिक सहयोग के अलावा सक्रिय सहभागिता निभाते थे।

जैनाचार्य श्री जिनपीयूष सागर सूरिश्वर जी महाराज के सान्निध्य में आयोजित समारोह के दौरान राज्यपाल ने कहा कि भारत सरकार द्वारा श्री हरखचंद नाहटा की स्मृति में स्मारक रजत सिक्का जारी करना जीवन को आलोक देने वाले महापुरूषों के सम्मान की परम्परा है। उन्होंने कहा कि समय तथा इतिहास की कसौटी पर ही किसी भी व्यक्ति के व्यक्तित्व का मूल्यांकन होता है। श्री हरखचंद नाहटा के जीवट व्यक्तित्व, आत्मविश्वास, दूरदर्शिता तथा लोक मंगल की बलवती भावना ने उन्हें विशेष स्थान दिलाया।

राज्यपाल ने कहा कि आज अधिकार से ज्यादा कर्त्तव्यों को समझने और इनकी पालना करने की जरूरत है। यह राष्ट्र के उत्थान के लिए लाभदायक साबित होता है। उन्होंने दानदाता भामाशाह, सेठ घनश्याम दास बिड़ला और समर्थ रामदास के व्यक्तित्व से जुड़े उदाहरण दिए और कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अपनी क्षमता के अनुसार दान देने की आदत डालनी चाहिए। उन्होंने कहा कि राजस्थान के लोग धार्मिक प्रवृत्ति के होते हैं। ऐसे लोग अपनी संस्कृति को संरक्षित रखने में भी भागीदारी निभाएं।

राज्यपाल ने कहा कि अनेक विदेशी आक्रांताओं ने भारत की संस्कृति को नुकसान पहुंचाने के लिए सतत प्रयास किए, लेकिन साधु-संतों और धर्म परायण लोगों के कारण इसका ह्रास नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि भारत की एकता और अखंडता अपने आप में मिसाल है। उसे कोई प्रभावित नहीं कर सकता।

इस दौरान राज्यपाल श्री हरिभाऊ बागडे ने स्मारक सिक्के का अनावरण किया तथा यह सिक्का नाहटा परिवार के छोटे बच्चों को आशीर्वाद के साथ सौंपा।

इससे अवसर पर मुनिराज श्री शाश्वत रतन सागर ने प्रवचन दिए। श्री कन्हैयालाल बोथरा ने स्वागत उद्बोधन दिया। उद्यमी एवं समाजसेवी श्री टोडरमल लालाणी ने श्री हरखचंद नाहटा के जीवन से जुड़े प्रसंग रखे। श्री हरख चंद नाहटा स्मृति न्यास के अध्यक्ष श्री ललित नाहटा ने आभार जताया।

कार्यक्रम में खाजूवाला विधायक डॉ. विश्वनाथ मेघवाल, नोखा विधायक श्रीमती सुशीला डूडी, पुलिस महानिरीक्षक श्री ओमप्रकाश, जिला कलक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि सहित बड़ी संख्या में आमजन मौजूद रहे।


Share This News