Thar पोस्ट न्यूज। राजकीय डूंगर महाविद्यालय के मतदाता साक्षरता क्लब की प्रभारी डॉ. साधना भंडारी के अनुसार महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. राजेन्द्र कुमार पुरोहित ने 15 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में सभी संकाय सदस्यों, विद्यार्थियों व कर्मचारियों को मतदान शपथ दिलाई। विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए प्राचार्य ने कहा कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस एक अनुस्मारक के रूप में कार्य करता है तथा मतदान में भाग लेना लोकतंत्र की मजबूती व जीवंतता को सुनिश्चित करता है तथा प्रत्येक मतदाता को अपना मत जिम्मेदारी व नैतिकता के साथ डालना चाहिए। युवा शक्ति को प्रेरित करते हुए मास्टर ट्रेनर डॉ. विपिन सैनी ने कहा कि इस दिवस का उद्देश्य लोकतंत्र में मतदान के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाना व चुनाव प्रक्रिया में सक्रिय भागीदारी को बढ़ावा देना है। सही उम्मीदवार के चयन से देश का विकास सही दिशा में होता है। सभी युवा धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना अपने मताधिकार का प्रयोग करें। इस मतदाता दिवस की थीम “वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम” पर अपने विचार- रखते हुए जिला नोडल अधिकारी डॉ. मैना निर्वाण ने नये मतदाताओं को पूरे जोश से चुनाव में मतदाता का प्रयोग करने व अपने आसपास में भी मतदान के लिए प्रेरित करने की सलाह दी।