ताजा खबरे
नियम विरुद्ध पट्टे जारी करने पर ग्राम विकास अधिकारी निलंबितबीजेपी: बीकानेर शहर के इन मंडलों के निर्वाचन से हटी अंतरिम रोकबीकानेर में यहां आधा स्टाफ मिला अनुपस्थित, 20 को कारण बताओं नोटिस जारीबिजली बंद रहेगी, परकोटे के इन इलाकों में असर अधिकबीकानेर के भंवरलाल व्यास नेशनल गेम्स में होंगे राजस्थान टीम के मैनेजरबीकानेर भाजपा देहात अध्यक्ष की घोषणा **मंत्री गौतम दक का स्वागतविद्यालयों के समय को लेकर जिला कलेक्टर ने जारी किया आदेश, बीकानेर की अन्य खबरेंयुवाओं में बढ़ रही है बेचैनी, 25 साल की उम्र में एंग्जाइटी, रोग और डिप्रेशन के शिकार, ये है बचाव के उपाय!भाजपा देहात अध्यक्ष की घोषणा आज, 10 में से 3 आवेदन खारिजदेश विदेश की प्रमुख खबरों पर नज़र, जम्मू-कश्मीर में रहस्यमयी मौतों के बाद 200 लोग आइसोलेट
IMG 20250125 WA0047 डॉ करणी सिंह स्टेडियम में होगा मुख्य समारोह, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री गोदारा करेंगे ध्वजारोहण Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज बीकानेर। 76 वें गणतंत्र दिवस पर मुख्य जिला स्तरीय समारोह रविवार को डॉ करणी सिंह स्टेडियम में प्रातः 9 बजे से आयोजित होगा। समारोह में मुख्य अतिथि खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री सुमित गोदारा ध्वजारोहण करेंगे।
ध्वजारोहण के पश्चात् मुख्य अतिथि द्वारा परेड का निरीक्षण तथा मार्च पास्ट की सलामी ली जाएगी। इस दौरान स्कूली विद्यार्थियों द्वारा व्यायाम प्रदर्शन, योग प्रदर्शन और भारतीयम, सांस्कृतिक कार्यक्रम का प्रदर्शन किया जाएगा।विभिन्न विभागों द्वारा झांकी प्रदर्शित की जाएगी।
उत्कृष्ट कार्य करने वाली प्रतिभाओं का होगा सम्मान। जिले में सामाजिक सेवा सहित विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले तथा राजकीय सेवाओं में उल्लेखनीय कार्य करने वाली प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा।

देश भक्ति के रंगों से सराबोर हुआ रवीद्र रंगमंच

गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने दी रंगारंग प्रस्तुतियां। गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर शनिवार को रवींद्र रंगमंच पर भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। स्कूली बच्चों की प्रस्तुतियों ने दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। जिले के विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीत नृत्य, लोक संगीत और संस्कृति आधारित गीत नृत्य की रंगारंग प्रस्तुतियां देकर रवीन्द्र रंगमंच को देशभक्ति के रंगों से सराबोर कर दिया।
कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रशासन) डॉ दुलीचंद मीना, अतिरिक्त जिला कलेक्टर (शहर) रमेश देव, उपायुक्त निगम यशपाल आहूजा, अतिरिक्त निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा गोपाल राम बिरदा ,अतिरिक्त निदेशक सूचना एवं प्रौद्योगिकी सत्येन्द्र राठौड़, प्रादेशिक परिवहन अधिकारी अनिल पंड्ये सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रशासन डॉ दुलीचंद मीणा ने गणतंत्र दिवस की बधाई प्रेषित करते हुए कहा कि बच्चे देश का भविष्य है। बच्चों की प्रस्तुतियों ने भावी पीढ़ी ने भी देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत होने का परिचय दिया है। इस अवसर पर हम राष्ट्र निर्माता, महापुरुषों और शहीदों को नमन करें और राष्ट्र के निर्माण में अपने योगदान का संकल्प लें ।

इन संस्थाओं द्वारा दी गई प्रस्तुतियां
कार्यक्रम में सोफिया सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने तीन रंग से सजा आसमान, मेलबर्न सीनियर सेकेंडरी स्कूल द्वारा सरस्वती वंदना, जलियांवाला बाग हत्याकांड पर आधारित नाट्य, लोक नृत्य, माहेश्वरी पब्लिक स्कूल द्वारा सूरज बदले चंदा बदले, नालंदा पब्लिक स्कूल सड़क सुरक्षा, ज्ञान भारती एजुकेशन सोसाइटी द्वारा कत्थक नृत्यप्रस्तुति, डिवाइन इंटरनेशनल स्कूल द्वारा देश मेरा रंगीला, वीणा नृत्य अकादमी की ओर से कत्थक, सार्थक अकेडमी समूह गान सहित अन्य संस्थाओं के विद्यार्थियों ने आकर्षक प्रस्तुतियां दी। राजकीय उच्च माध्यमिक मूक बधिर विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत समूह नृत्य चक दे इंडिया ने भी दर्शकों की खूब तालियां लूटी। रविंद्र रंगमंच पर प्रस्तुतियां देने वाले करीब 300 प्रतिभागियों को जिला प्रशासन द्वारा सम्मानित किया गया।

परिवहन विभाग ने सड़क सुरक्षा का दिया संदेश

कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण परिवहन विभाग की ओर से प्रस्तुत की गई नाटिका रही। परिवहन विभाग की ओर से सड़क सुरक्षा के नियमों की अनुपालन करने के प्रति आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य से इस नाटक का मंचन किया गया। प्रादेशिक परिवहन अधिकारी अनिल पांडेय के निर्देशन में मंचित नाटक में मॉडर्न यमराज के माध्यम से सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन नहीं करने पर होने वाली दुर्घटनाओं के प्रति सचेत नियम पालन करने का आह्वान किया गया।


Share This News