ताजा खबरे
माणक अलंकरण समारोह मंगलवार को जयपुर में, जनसंपर्क श्रेणी में आचार्य और महिला लेखिका श्रेणी में डाॅ. व्यास पुरुस्कृत होंगेनियम विरुद्ध पट्टे जारी करने पर ग्राम विकास अधिकारी निलंबितबीजेपी: बीकानेर शहर के इन मंडलों के निर्वाचन से हटी अंतरिम रोकबीकानेर में यहां आधा स्टाफ मिला अनुपस्थित, 20 को कारण बताओं नोटिस जारीबिजली बंद रहेगी, परकोटे के इन इलाकों में असर अधिकबीकानेर के भंवरलाल व्यास नेशनल गेम्स में होंगे राजस्थान टीम के मैनेजरबीकानेर भाजपा देहात अध्यक्ष की घोषणा **मंत्री गौतम दक का स्वागतविद्यालयों के समय को लेकर जिला कलेक्टर ने जारी किया आदेश, बीकानेर की अन्य खबरेंयुवाओं में बढ़ रही है बेचैनी, 25 साल की उम्र में एंग्जाइटी, रोग और डिप्रेशन के शिकार, ये है बचाव के उपाय!भाजपा देहात अध्यक्ष की घोषणा आज, 10 में से 3 आवेदन खारिज
IMG 20241023 101608 102 बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल में आया रोचक मोड़ : राठी के समर्थन में आए पुरोहित Bikaner Local News Portal राजस्थान
Share This News

img 20250125 214504830654906643675549 बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल में आया रोचक मोड़ : राठी के समर्थन में आए पुरोहित Bikaner Local News Portal राजस्थान
Rathi and purohit in one garland

Thar पोस्ट न्यूज। बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल के चुनाव में जहां कल तक चार दावेदारों के नामांकन की खबर आई थी उसमें आज एक नया मोड़ आ गया। श्री रवि पुरोहित जो कि अध्यक्ष पद हेतू दावेदारी प्रस्तुत कर रहे थे उन्होंने आज अपना समर्थन पूर्व अध्यक्ष और वर्तमान प्रत्याशी श्री जुगल राठी को दे दिया है, गौरतलब रहे श्री पुरोहित भी इस चुनाव में एक मजबूत प्रत्याशी माने जा रहे थे जो कि व्यापार मंडल के विभिन्न संगठनों में अपना वर्चस्व रखते थे किंतु आज अचानक इस खबर से श्री राठी का पक्ष और मजबूत हो गया है जहां मुकाबला चतुष्कोणीय था वह त्रिकोणीय होकर रह गया है । वही श्री रवि पुरोहित से समर्थन देने पर सवाल पूछने पर यह कहा गया कि मेरी प्राथमिकता व्यापारियों के हितार्थ उनकी समस्याओं का निराकरण था और कसौटी पर श्री राठी शायद अपने पिछले कार्यकाल के अनुभव के आधार पर मुझसे बेहतर होंगे इसलिए उन्हें समर्थन देना उचित समझा। जुगल राठी खेमे में उत्साह का माहौल, इस मोके पर वेद प्रकाश अग्रवाल, हेतराम गौड़, नन्दलाल पुरोहित, बाबूलाल गहलोत, मनीष बंसल, नरपत सेठिया, जयदयाल डूडी, झूमर सोनी एवम अन्य व्यापारी प्रतिनिधि मौजूद रहेI


Share This News