Thar पोस्ट न्यूज। बीकानेर टेक्स कन्स्लटेंट्स एसोसिएसन के पदाधिकारियों ने देखी उद्योग संघ की आर्ट गैलेरी। बीकानेर टेक्स कन्स्लटेंट्स एसोसिएसन के पदाधिकारियों ने बीकानेर जिला उद्योग संघ में आर्ट गैलेरी का अवलोकन किया। बीकानेर की ऐतिहासिक, सांस्कृतिक, धार्मिक व पर्यटन स्थलों, यहाँ के उद्योग धंधे, शहर का पुराना व नया स्वरुप , मन्दिर, मस्जिद, गुरुद्वारा हो या यहाँ का चर्च इन सभी शहर की विरासतों को एक ही छत के नीचे फोटो आर्ट गैलेरी के रूप में बीकानेर जिला उद्योग संघ ने दर्शकों के लिए स्थापित किया है साथ ही संविधान का निर्माण करने वाली विभूतियों की प्रतिमाओं से सुसज्जित संविधान गैलेरी का निर्माण करवाया गया है । यह शब्द बीकानेर टेक्स कन्स्लटेंट्स एसोसिएसन के अध्यक्ष माणक कोचर ने कहे। साथ ही कहा कि बीकानेर जिला उद्योग संघ की इस नई पहल से इसको मिनी पर्यटन केंद्र कहा जाए तो कोई अतिश्योक्ति नहीं है। इस गैलेरी में रियासतकालीन बीकानेर से लेकर वर्तमान के आधुनिक बीकानेर की झलक को बखूबी दर्शाया गया है । गैलेरी के माध्यम से यहाँ के उद्योग, कला, साहित्य, तीज त्योंहारों व रम्मतों को साकार किया गया है। बीकानेर टेक्स कन्स्लटेंट्स एसोसिएसन सचिव एडवोकेट दीपक व्यास ने बताया कि गैलेरी देखने के बाद लगता है कि एक ही छत के नीचे पूरे बीकानेर के दर्शन हो गये हैं। यह गैलेरी निश्चय ही आने वाली पीढी के लिए बीकानेर को जानने समझने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि बच्चों का ज्ञान मोबाइल की दुनिया तक ही सिमट कर रह गया है जिससे उनका विकास और ज्ञान पूर्णतया विकसित नहीं हो पा रहा है इस आर्ट गैलेरी का निर्माण का मुख्य उद्देश्य बच्चों के शारीरिक विकास के साथ साथ मानसिक विकास करना भी है ताकि वर्तमान के बच्चे पुराने समय में खेले जाने वाले खेलों, संस्कारों व रीति रिवाजों का पूर्ण अध्ययन कर उसको वर्तमान परिवेश में अपना सके
आर्ट गैलेरी में बीकानेर के उद्योग धंधों को भी दर्शाया गया है ताकि बच्चे यहाँ के उद्योगों के बारे में पूर्णतया जानकारी हासिल कर सके और भविष्य की राह का निर्माण कर सके । इस अवसर पर डी.एस. बोहरा, दिनेश कुमार मिश्रा, अजय व्यास, आर.जी. पुरोहित, सुधीर भाटिया, संदीप राजपुरोहित, मदन मोहन व्यास, नरेंद्र अग्रवाल, श्रीकांत व्यास, सुशील हर्ष, निशांत बिस्सा, मनमोहन मोदी, दिनेश अग्रवाल, रामस्वरूप चांडक, इकबाल खान, शशांक खत्री, संतोष व्यास, बी.के. मोदी, अनुराग शर्मा, अभिषेक जैन, असगर अली छींपा, वाई.पी. मदान आदि उपस्थित हुए।
सीए ब्रांच पदाधिकारियों ने की संयुक्त आयुक्त से वार्ता। दि इंस्टीट्यूट आफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ़ इंडिया की बीकानेर ब्रांच के अध्यक्ष जसवंत सिंह बैद ने बताया कि आज राज्य गुड्स एवं सर्विस टैक्स के संयुक्त आयुक्त श्री कान्तिलाल जैन के साथ मुलाकात करके उनको नव नियुक्त होने पर बधाई देकर उनका साफा दुपट्टा व बुक्का देकर उनका सम्मान किया। जीएसटी पोर्टल एवं रजिस्ट्रेशन के मुद्दे पर आ रही परेशानियों पर चर्चा की। उन्होंने सभी सीए सदस्यों को आश्वासन दिया कि जल्द ही इस समस्या का निवारण किया जाएगा
इस अवसर पर ब्रांच अध्यक्ष सीए जसवंत सिंह बैद, ब्रांच उपाध्यक्ष सीए हेतराम पूनिया, ब्रांच कोषाध्यक्ष सीए मुकेश शर्मा ब्रांच कार्यकारिणी सदस्य सीए अंकुश चोपड़ा व सीए गौरव अग्रवाल उपस्थित रहे अंत में संयुक्त आयुक्त को धन्यवाद भी ज्ञापित किया ।