Thar पोस्ट न्यूज़। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय श्रीरामसर मे वार्षिक उत्सव धूमधाम से मनाया गया कार्यक्रम मे सांसद प्रतिनिधि श्री रवि शेखर जी ने विद्यार्थियों को नशा मुक्त जीवन जीने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने कई विद्यार्थियों से वे भविष्य में क्या बनना चाहते हैं इस विषय पर संवाद किया तथा उन्होंने विद्यालय की भौतिक आवश्यकताओं के लिए।
लिखित में पत्र देने हेतु कहा और आश्वासन दिया कि विद्यालय हित में कुछ न कुछ अवश्य करेंगे। उप महापौर श्री राजेन्द्र जी पंवार ने कार्यक्रम में शिरकत कर विद्यार्थियों की हौसला अफजाईं की सिन्थेसिस कोचिंग संस्थान के श्री मनोज बजाज ने विद्यार्थियों को विज्ञान विषय का महत्व बताया तथा उनकी कोचिंग द्वारा कम आय वाले विद्यार्थियों के लिए चलने वाली कोचिंग तथा अन्य योजनाओं के बारे में भी बताया। उन्होंने विज्ञान विषय के विद्यार्थियों के लिए कंटेंट सहित एक स्मार्ट टीवी तथा आर्थिक सहयोग की घोषणा की भामाशाह श्री मेघराज जी पंवार ने विद्यालय को एक वाटर कूलर भेंट करने की घोषणा की कर्नल हेमसिंह जी शेखावत ने भी कार्यक्रम में शिरकत की और विभिन्न श्रेणी के उत्कृष्ट विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
संस्था प्रधान संगीता टाक ने कहा कि बालक व बालिकाएं अपने जीवन का लक्ष्य तय करके उसकी प्राप्ति के लिए मेहनत करें। इसके अतिरिक्त कार्यक्रम में डॉ दिनेश गोठवाल, पूर्व पार्षद श्री मुकेश पंवर श्रीमती सरला परिहार श्री लालचंजी परिहार नंद लाल जी गहलोत, जगदीश सोलंकी, शेराराम पंवार, । ने भाग लिया
श्रीमती ललिता कुमावतने
सहायक निदेशक संयुक्त निदेशक कार्यालय स्कूल शिक्षा विभाग बीकानेर नए कार्यक्रम में विभाग का प्रतिनिधित्व किया विद्यालय स्टाफ *रिछपाल गोदारा, मनोहर लाल, नरेंद्र *चौधरी, एकता आचार्य, राजपाल चौधरी, साजिद अली, महेंद्र सिंह,मोहनराम, सुरजमल परिहार*, *सांवर मल, मोहित बन, शीला स्वामी, अन्नपूर्णा वर्मा, बेला खत्री, पिंकी स्वामी उषा सारस्वत, प्रधानाचर्या श्रीमती संगीता टाक द्वारा सभी अतिथियों का*
धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम मंच का संचालन श्री रोहितास कांटिया द्वारा किया गया