ताजा खबरे
नियम विरुद्ध पट्टे जारी करने पर ग्राम विकास अधिकारी निलंबितबीजेपी: बीकानेर शहर के इन मंडलों के निर्वाचन से हटी अंतरिम रोकबीकानेर में यहां आधा स्टाफ मिला अनुपस्थित, 20 को कारण बताओं नोटिस जारीबिजली बंद रहेगी, परकोटे के इन इलाकों में असर अधिकबीकानेर के भंवरलाल व्यास नेशनल गेम्स में होंगे राजस्थान टीम के मैनेजरबीकानेर भाजपा देहात अध्यक्ष की घोषणा **मंत्री गौतम दक का स्वागतविद्यालयों के समय को लेकर जिला कलेक्टर ने जारी किया आदेश, बीकानेर की अन्य खबरेंयुवाओं में बढ़ रही है बेचैनी, 25 साल की उम्र में एंग्जाइटी, रोग और डिप्रेशन के शिकार, ये है बचाव के उपाय!भाजपा देहात अध्यक्ष की घोषणा आज, 10 में से 3 आवेदन खारिजदेश विदेश की प्रमुख खबरों पर नज़र, जम्मू-कश्मीर में रहस्यमयी मौतों के बाद 200 लोग आइसोलेट
IMG 20250125 WA0002 श्रीकोलायत में राष्ट्रीय बालिका दिवस पर प्रतियोगिता **बेटियों को सिखाए प्रबन्धन के गुण Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

img 20250124 wa00264732624068761702406 श्रीकोलायत में राष्ट्रीय बालिका दिवस पर प्रतियोगिता **बेटियों को सिखाए प्रबन्धन के गुण Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट

Thar पोस्ट,बीकानेर/श्रीकोलायत। राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर विशेष कार्यक्रम: चिकित्सा विभाग के अधिकारियों ने दीं महत्वपूर्ण जानकारियां। राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय श्रीकोलायत में बालिका सशक्तिकरण पर निबंध प्रतियोगिता एवं शपथग्रहण समारोह का आयोजन चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनील जैन व दन्त चिकित्सा अधिकारी डॉ. ज्योति बाला एवम् वरिष्ठ चिकित्सा पर्यवेक्षक लक्ष्मीकांत, स्कूल प्राचार्य श्रीभार्गव के नेतृत्व में आयोजित हुआ।

इस दौरान स्कूल में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, कन्या भ्रूण हत्या रोकने के बारे में विस्तृत चर्चा की। लड़का-लड़की में कोई भेद नहीं करना चाहिए। लड़कियों को भी लड़कों के समान उच्च शिक्षा ग्रहण करनी चाहिए।

स्वास्थ्य विभाग की प्रमुख योजनाएं जिसमें लाड़ो प्रोत्साहन योजना, जननी सुरक्षा योजना, मां वाउचर योजना के बारे में जानकारी दी।

इस दौरान डॉ. ज्योति बाला ने एनिमिया मुक्त राजस्थान, प्रोटीन युक्त भोजन लेने की जानकारी साझा की। साथ ही कन्या भ्रूण हत्या, अपने अधिकारों के प्रति जागरूक किया।

स्वास्थ्य पर्यवेक्षक लक्ष्मीकांत छंगानी ने बताया कि बालिका आगे चल कर एक उन्नत समाज का निर्माण करतीं हैं। बालिका से महिला तक का सफर शिक्षा के माध्यम से उन्नति की ओर बढ़ता है। शिक्षा के अभाव में महिला सशक्तिकरण सम्भव नहीं है। साथ ही निक्षय पोषण योजना की जानकारी दी।

आदर्श हैप्पी सैकण्डरी स्कूल एवं यूनिक किड्ज पाठशाला में “राष्ट्रीय बालिका दिवस” का दिवस “करके सीखने” की थीम पर शुक्रवार का दिन बेटियों के नाम किया गया। इस दिन विद्यालय का सारा प्रबंधन एक दिन के लिए बेटियों को सौंपा गया जिसमें बेटियों के द्वारा ही डायरेक्टर, प्रधानाचार्या और शिक्षकों की भूमिका निभाते हुए आज विद्यालय के कामकाज को सम्भाला गया। इसी व्यवस्था के अन्तर्गत करते हुए आज विद्यालय की छात्रा किरण पुत्री शिवकुमार गोदारा को विद्यालय का डायरेक्टर एवं अफसीन पुत्री हंसराज को प्रधानाचार्या पद सौंपा गया। इन्हीं के द्वारा अन्य बालिकाओं को भी अध्यापिकाओं की भूमिका देकर कक्षाओं में अध्यापन की जिम्मेदारी दी गई। समस्त बालिकाओं ने विद्यालयी प्रबंधन के कार्य को बारीकी से समझते हुए बेहतरीन तरीके से अपनी दी गई भूमिका को अदा किया। संस्था निदेशक श्री श्योप्रकाश जाखड़ ने बालिका दिवस की शुभकामनाएं देते हुए विश्वास दिलाया कि विद्यालय की पूरी टीम सदैव बालिकाओं को समाज व शिक्षा की अग्रिम पंक्ति में खड़ा करने का काम बखूबी करती रहेगी।


Share This News