Tp न्यूज़। ह्यूमन राइट इंटरनेशनल फेडरेशन ने प्रतिभागियों को किया पुरस्कृत।शाहीन व अनमोल बने प्रथम विजेता।शास्त्री नगर स्थित ह्यूमन राइट इंटरनेशनल फेडरेशन द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। संस्थान की नेशनल एडमिनिस्ट्रेटर डॉ. अर्पिता गुप्ता ने कहा कि राष्ट्र विकास के लिए युवा सशक्तिकरण भी जरूरी है। संस्थान की जिलाध्यक्ष सुधा आचार्य ने कहा कि संगठन व सेवा की भावना से देश का विकास संभव है। डॉ. अर्पिता गुप्ता ने बताया कि कार्यक्रम में भाषण प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत भी किया, जिसमें शाहीन कादरी, अनमोल अग्रवाल प्रथम स्थान, श्वेता, गरिमा आचार्य, खुशबू बुच्चा, रामनिवास राजपुरोहित द्वितीय स्थान व अर्चिता अग्रवाल, पुखराज मेघवाल, मोहम्मद जावेद, विष्णुशंकर तृतीय स्थान पर रहे। साथ ही जितेंद्र धुंधवाल, अनुराग गुप्ता, हैदर मौलानी, योगेश राव व कोमल जैन को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। कार्यक्रम का संचालन हसन खान द्वारा किया गया।
कार्यक्रम के अतिथि पवन व्यास को गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज करा कर शहर का नाम रोशन करने के लिए सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में रमेश सियोता, सुरेंद्र जोशी, अयूब कायमखानी, विजय कोचर, कौशल गोस्वामी, नितिन खत्री, आशीष गर्ग, मनीष डागा, रोहित भारती, श्याम पंडित, ज्योत्सना रावत, सरिता गोस्वामी, एडवोकेट सकीना, नीति शर्मा, स्मिता बंसल, रितु गोम्बर आदि का सक्रिय सहयोग रहा।
राजस्थानी युवा लेखक संघ, बीकानेर
कविया के निधन से राजस्थानी साहित्य जगत को आघात
बीकानेर। राजस्थानी साहित्य के वरिष्ठतम विद्वान कवि-आलोचक शक्तिदान कविया के असामयिक निधन पर अपना शोक प्रगट करते हुए वरिष्ठ साहित्यकार लक्ष्मीनारायण रंगा ने कहा कि कविया के निधन से मुझे व्यक्तिगत क्षति तो हुई है, वहीं राजस्थानी की समृद्ध काव्य यात्रा में एक आघात लगा है। जिससे पूरा राजस्थानी जगत शोकमग्न है।
अपनी वेदना प्रगट करते हुए शोधार्थी मदनमोहन व्यास ने कहा कि शक्तिदान कविया द्वारा राजस्थानी को दी गई महत्वपूर्ण सेवाओं को राजस्थानी जगत हमेशा याद करता रहेगा। करूणा क्लब के हरिनारायण आचार्य ने कहा कि उनका निधन राजस्थानी जगत की बड़ी क्षति है।
अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कवि कथाकार कमल रंगा ने कहा कि शक्तिदान कविया बहुआयामी प्रतिभा के धनी तो थे ही वहीं राजस्थानी की संवैधानिक मान्यता एवं दूसरी राजभाषा के सच्चे पेरोकार थे। नई पीढी को उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए।
शोक वेदना-संवेदना प्रगट करने वालों में भवानी सिंह, कार्तिक मोदी, संजय शर्मा, आशीष रंगा, विक्रम सिंह, अशोक शर्मा, घनश्याम ओझा, हनुमान छिपां सहित सभी ने शक्तिदान कविया की राजस्थानी मान्यता की पीड़ा को रेखांकित करते हुए कहा कि कविया को सच्ची श्रृद्धांजलि तभी होगी जब आप और जब हम राजस्थानी को संवैधानिक मान्यता एवं राजभाषा बनवा पाएंगे।
कमल रंगा
एमएसई सीडीपी स्कीम के तहत बजट स्वीकृति पर होंगे रानीबाजार औद्योगिक क्षेत्र में होंगे विकास कार्य
बीकानेर जिला उद्योग संघ की मांग पर हस्तांतरित क्षेत्र रानीबाजार औद्योगिक क्षेत्र में एमएसई सीडीपी स्कीम के तहत क्षेत्र के डवलपमेंट के लिए एमएसएमई मंत्रालय के सहायक निदेशक के.सी. मीणा, तरुण भटनागर, जितेन्द्र मीणा व रिको लिमिटेड बीकानेर के क्षेत्रीय प्रबंधक सुशील कटियार ने रानीबाजार औद्योगिक क्षेत्र का निरिक्षण किया | एमएसएमई मंत्रालय से पधारे अधिकारियों ने बताया कि इस स्कीम के तहत 7 (सात) करोड़ रूपये का तकमीना बनाकर मुख्यालय को भिजवाया जा चुका है और यह बजट मुख्यालय से मंजूर हो जाता है तो जल्द ही इस स्कीम के तहत रानीबाजार औद्योगिक क्षेत्र के विकास हेतु कार्य किये जायेंगे | बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने एमएसएमई मंत्रालय से पधारे अधिकारियों से चर्चा करते हुए बताया कि रानीबाजार औद्योगिक क्षेत्र जिला उद्योग केंद्र द्वारा रिको को हस्तांतरित क्षेत्र है और केंद्र सरकार का यह नियम भी है किसी भी हस्तांतरित क्षेत्र के विकास के लिए एमएसई सीडीपी स्कीम के तहत बजट का 90% खर्च एमएसएमई मंत्रालय द्वारा एवं बाकी 10% खर्च रिको विभाग का होता है | इस स्कीम के तहत रानीबाजार ओधोगिक क्षेत्र की सडकों को वाल टू वाल किया जाएगा तथा मुख्य सड़क जो कि ग्रीन बेल्ट में आती है का सौन्दर्यकरण किया जाएगा , ड्रेनेज सिस्टम में सुधार हो सकेगा, ओधोगिक क्षेत्र में ट्यूबलर पोल, सफाई, टूटे नाले, जंगल कटाई, फेरो ड्रेन कवर जैसी अनेक समस्याओं का समय से निस्तारण हो सकेगा |