ताजा खबरे
बिजली बंद रहेगीअश्लीलता फैलाने वाले मामले में शिक्षिका व शिक्षक बर्खास्त, शिक्षा विभाग की कार्रवाईबाइक रैली बुधवार को ** मंत्री गोदारा बुधवार को विभिन्न विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण, शिलान्यासपुलिस अधीक्षक से वार्ता कर नोखा विधायक व अन्य ने सौंपा ज्ञापन, कार्रवाई की मांगवार्ड संख्या और परिसीमांकन के संबंध में नवीन कार्यक्रम जारीज्योतिषाचार्य किराडू का अभिनंदन * बीकानेर में माली सैनी समाज गौरव अवार्ड आयोजन 26 जनवरी कोबारिश के साथ सर्दी बढ़ेगीदेश विदेश: एक नज़र, ट्रम्प अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति बने, ली शपथशिक्षा विभाग ने शुरू की जांच, अश्लील वीडियो का मामलाहिरण के बच्चे को जंगली कुत्तों से बचाकर किया वन विभाग को सुपुर्द
IMG 20250120 WA0009 ज्योतिषाचार्य किराडू का अभिनंदन * बीकानेर में माली सैनी समाज गौरव अवार्ड आयोजन 26 जनवरी को Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज बीकानेर। बीकानेर के युवा ज्योतिषाचार्य पं प्रदीप किराडू द्वारा टीवी के रियलिटी शो बिग बॉस में प्रतिभागियों के बताएं भविष्यफल में से बने विजेता की भविष्यवाणी सही होने के उपरान्त बीकानेर पहुंचे किराडू का अनेक संगठनों की ओर से भावभीना सत्कार किया गया। गोकुल सर्किल स्थित शिव शक्ति साधना पीठ में आयोजित समारोह में अखिल भारतीय पुष्टिकर सेवा परिषद, बीकानेर पटाखा एसोसिएशन, सुन्दर सेवा
संस्थान, सतनाम धर्म साधना पीठ, शंकरनाथ मंडल, शिव शक्ति साधना युवा मंडल, राजस्थानी संगम टीम, मां लटियाल कला केन्द्र, अनुराग कला केन्द्र सहित सामाजिक कार्यकर्ताओं की ओर से माला पहनाकर, शॉल,साफा, श्रीफल तथा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर डी पी पच्चीसिया, वीरेन्द्र किराडू, एड मदनगोपाल व्यास, पं गिरधारी सूरा, पं कैलाश,पं रमेश, पं गोविन्द, रमेश कच्छावा, मनोज सेवग, हरिमोहन पुरोहित,पं भाईश्री, मुरलीधर पुरोहित, सुदेश चांडक, योगेश बिस्सा, सुनीलम पुरोहित, सतीश मक्कड़, शिव सोलंकी, गणेश माली, बाबूलाल चौधरी, तरूण गौड़, कमल श्रीमाली, केदार अग्रवाल, भगवानदास, नरेश पुरोहित,पं शिवकिशन कि राडू, जगमोहन, श्रीमोहन, संदीप, कमल, आशीष, के के रंगा, रमेश माली, मनोज शर्मा,प्रहलाद सेवग ने किराडू का अभिनंदन किया।।बीकानेर पहुंचने पर मिले सम्मान से गदगद होते हुए प्रदीप किराडू ने कहा कि उनका यह सफर अच्छा रहा। इस सम्मान को पाकर ऐसा महसूस हो रहा है कि बिग बॉस वास्तव में कोई बड़ा रियलिटी शो है। शो में नये लोगों से मिलकर अलग अनुभव की अनुभूति हुई। मैंने किसी प्रकार की लिखी स्क्र ीप्ट की बजाय स्वेच्छा से प्रतिभागियों से बातचीत करना उचित समझा।

माली सैनी समाज द्वारा समाज की उत्कृष्ट प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के लिए “माली सैनी समाज गौरव अवार्ड 2025” का आयोजन 26 जनवरी 2025, रविवार को किया जाएगा। यह कार्यक्रम माली समाज भवन, गोपेश्वर बस्ती, बीकानेर में दोपहर 12:15 बजे से शुरू होगा। इस अवार्ड के लिए समाज के होनहार विद्यार्थियों, प्रतियोगी परीक्षाओं में चयनित उम्मीदवारों, और विभिन्न क्षेत्रों में योगदान देने वाली प्रतिभाओं से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।

कार्यक्रम आयोजनकर्ता जीतूबीकानेरी ने बताया कि अवार्ड के लिए सत्र 2022-23 और 2023-24 में 80% या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले कक्षा 10वीं और 12वीं के विद्यार्थी तथा महाविद्यालय के अंतिम वर्ष के छात्र आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा, IIT, NEET, UPSC, SSC जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं में चयनित विद्यार्थी और 2023-2024 में सरकारी सेवा में चयनित समाज के डॉक्टर, प्रोफेसर, खिलाड़ी, कलाकार, गौसेवक, पार्षद, राजनेता, सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर जैसी विभिन्न श्रेणियों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले प्रतिभागी भी इस पुरस्कार के लिए आवेदन कर सकते हैं।

अवार्ड के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 23 जनवरी 2025 है। आवेदन फॉर्म माली समाज भवन के पास स्थित हमारा बीकानेर ऑफिस, विवेकनाथ जी की बगेची के पास, SBI ATM के सामने, नत्थूसर बास, बीकानेर से प्राप्त और जमा कराए जा सकते हैं।


Share This News