Thar पोस्ट न्यूज। बीकानेर जिले के रणजीतपुरा के चक 7 एएम राववाला में आग की चपेट में आ जाने से 7 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई। इस संबंध मृतका के पिता ताराचंद ने मर्ग रिपोर्ट दर्ज करवाई है। प्रार्थी ने बताया कि, उसका साला ओर उसकी बेटी राधा सो रहे थे। 18 जनवरी को अचानक रात के समय छपरे में आग लग गई। जिससे बेटी बुरी तरह जल गई। जिसके तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां बेटी की मृत्यु हो गई। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।