ताजा खबरे
IMG 20241023 101608 72 अविवाहिता ने दिया बच्चे को जन्म, परिजनों ने अपनाने से इंकार किया Bikaner Local News Portal राजस्थान
Share This News

Thar पोस्ट। बीकानेर संभाग के चूरू जिले के साहवा स्वास्थ्य केंद्र में एक 18 वर्षीय अविवाहिता के प्रसव का मामला सामने आया है। लेकिन प्रसव के बाद प्रसूता और उसके परिजनों ने नवजात को अपनाने से इंकार कर दिया है। इसके बाद केंद्र प्रभारी की सूचना पर चाइल्ड हेल्पलाइन की टीम साहवा सीएचसी पहुंची और मामले की जानकारी जुटाई। परिजनों के द्वारा नवजात को अपनाने से इंकार करने के बाद चाइल्ड हेल्पलाइन की टीम नवजात बालिका को लेकर चूरू के राजकीय मातृ एवं शिशु अस्पताल पहुंची, जहां अस्पताल में नवजात को भर्ती करवाया गया है। इस बारे में चाइल्ड हेल्पलाइन के जिला समन्वयक पन्नेसिंह का कहना है कि  हेल्पलाइन के पोर्टल पर सूचना मिली थी कि साहवा सीएचसी में एक 18 वर्षीय अविवाहिता ने नवजात को जन्म दिया है, मगर प्रसूता और उसके परिजन नवजात को अपनाने से इंकार रहे हैं। जिला समन्वयक ने बताया कि नवजात का शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. सुनील शर्मा की देखरेख में उपचार चल रहा है। चिकित्सक ने बताया कि नवजात के स्वस्थ होने के बाद उसे चाइल्ड हेल्पलाइन के जरिए शिशु गृह में भेजा जाएगा।


Share This News