Thar पोस्ट। बीकानेर संभाग के हनुमानगढ़ जिले में सड़क हादसे में दो जनो की मौत हो गई। जिले के फेफाना थाना क्षेत्र में घने कोहरे के बीच एक भीषण सड़क हादसा हुआ। नोहर-भादरा मार्ग पर ट्रक और जीप की आमने-सामने की टक्कर में जसाना गांव के दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। इस बारे में फेफना थाना प्रभारी विजेंद्र शर्मा ने बताया कि नोहर-भादरा मार्ग पर रात के 10 से 11 बजे के बीच में ट्रक और जीप की आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसे में जसाना गांव के जीप सवार मनोज (29) पुत्र भूराराम और सुरेंद्र (32) पुत्र जीराज भाट की मौके पर मौत हो गई। वहीं, शंकरलाल (पुत्र ओमप्रकाश जाट) और शंकरलाल (पुत्र राजाराम) घायल हो गए। पुलिस और आपातकालीन सेवाओं की टीम मौके पर पहुंची। घायलों को नोहर के सरकारी अस्पताल में प्राथमिक उपचार दिया गया, फिर गंभीर हालत के चलते सिरसा के उच्च चिकित्सा केंद्र रेफर कर दिया गया।