Thar पोस्ट न्यूज। राजस्थान के मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक 31 जनवरी तक तेज सर्दी से कोई राहत नहीं मिलेगी। आने वाले दिनों में तेज सर्दी व शीतलहर रहेगी। प्रदेश के कोटा, अजमेर, जयपुर, भरतपुर, बीकानेर संभाग के जिलों में आगामी 2-3 दिन घना कोहरा छाने होने की संभावना है। कोहरे के प्रभाव से आगामी 2 दिन कहीं-कहीं अधिकतम तापमान सामान्य से 2-4 डिग्री नीचे रहेगा। मौसम विभाग का यह भी कहना है कि प्रदेश में एक और पश्चिमी विक्षोभ जल्द सक्रिय होगा। नया पश्चिमी विक्षोभ 21 जनवरी के आस-पास सक्रिय होने के आसार है। इससे पूर्वी जिलों में बारिश होगी। पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के बाद राजस्थान का मौसम बदलेगा।