Thar पोस्ट। बीकानेर में इन दिनों आवश्यक रखरखाव का असर बिजली आपूर्ति पर पड़ रहा है। शुक्रवार को प्रातः 09:00 बजे से दोपहर 02:00 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।इसमें सब्जी मंडी के सामने, सर्वोदय बस्ती, केला गोदाम, महादेव मंदिर के सामने, शिव धर्म कांटे के सामने, साबुन फैक्ट्री के पीछे, हनुमान मंदिर और आसपास के क्षेत्र। इसके अलावा प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 01:00 बजे तक सोनगिरी कुआ, पारिक चौक, डागा चौक. पाबुबारी के अन्दर, जस्सुसर गेट अंदर-बाहर, सीताराम गेट के बाहर, विश्वकर्मा गेट के बाहर देवी सिंह भाटी चौराहा, नाइयो का मौहल्ला, चुना भट्टा, कालू मोदी बाड़ा, प्रताप बस्ती कब्रिस्तान, चौखुटी पुलिया, सुभाष रोड, एम.आर. होटल, 10 न. स्कूल, मघाराम कॉलोनी, चैननाथ धुना, कोठारी हॉस्पिटल, रांकावत भवन, पुगल बस स्टैंड, पण्डित धर्म कांटा, प्रताप बस्ती, 5 न. ट्यूबवेल, पारिक चौक, कसाई बाडा, बिन्नाणी चौक, सोनगिरी कुआ, दाउजी मन्दिर रोड, चूनगरो का मौहल्ला, जोशीवाडा, दो पीर, डागा चौक, सिपाईयो का मौहल्ला, भाटियो का चौक, असानियो का चौक, तेली बाड़ा, चुनगरो का मौहल्ला, सिक्को का मौहल्ला, रामपुरिया कॉलेज, बख्ताबरो का कुआं, सोनगिरी कुआ, जगमग कुआं, रामा मोदी, प्रताप मॉल के पीछे, कसाई बाड़ी, मीट मार्केट, शोभासर PHED आदि का क्षेत्र।
इसके अलावा शुकवार 17 जनवरी को प्रातः 11:00 बजे से सांय 05:00 बजे तक निम्न स्थानो पर विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।उदयरामसर गांव, बाईपास रोड, उदयरामसर रेलवे स्टेशन, उदयरामसर कृषि, एन. एच. 89, धारनिया पेट्रोल पंप, चंडोक पेट्रोल पंप, दादाबाड़ी मंदिर और ग्रामीण (कृषि कनेक्शन) आदि का क्षेत्र।