ताजा खबरे
IMG 20250116 085703 अभिनेता सैफ अली खान के ऊपर चाकू से हमला, घर में घुसा था व्यक्ति Bikaner Local News Portal देश
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज। बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान चाकू के हमले से घायल हो गए है। उनके घर में रात 2 बजे चोर घुस गए थे। हाथापाई के दौरान सैफ अली खान घायल हो गए। उन्हें इसके बाद लीलावती हॉस्पिटल भर्ती करवाया गया है। इस मामले में बांद्रा पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की है। पुलिस सीसीटीवी फुटज खंगाल रही हैं। पुलिस के मुताबिक व्यक्ति 2 बजे सैफ अली खान के घर घुसा और सैफ और अज्ञात व्यक्ति के बीच हाथपाई हुई। सैफ पर धारदार हथियार से हमला किया गया है. आरोपी वहां से हमले के बाद फरार हो गया है. सैफ के गले पर 10 सेंटीमीटर घाव आया है. सैफ के हाथ और पीठ पर भी चोट आई है. उनकी पीठ में कोई नुकीली चीज घुसा दी गई थी, जिसे कल रात सर्जरी करके निकाल दिया गया.

व्यक्ति जब सैफ के घर में घुसा को उनकी हाउस हेल्प से बहस करने लगा. जब सैफ अली खान ने बीच-बचाव करने और उस अज्ञात शक्स को शांत करने की कोशिश की तो उसने सैफ अली खान पर हमला कर दिया इसके बाद सैफ अली खान घायल हो गए। इस बारे में मुंबई पुलिस के डीसीपी ने कहा, ‘एक्टर सैफ अली खान के घर में एक अज्ञात व्यक्ति ने घुसपैठ की. जांच जारी है. एक्टर का इलाज चल रहा है.’सैफ अली खान की टीम ने इस मामले को लेकर आधिकारिक बयान शेयर किया है. सैफ की टीम ने बताया कि सैफ अली खान के घर पर चोरी की कोशिश की गई. वो फिलहाल अस्पताल में सर्जरी करवा रहे हैं. हम फैंस से रिक्वेस्ट करते हैं कि वे धैर्य रखें. ये मामला पुलिस का है. हम आपको अपडेट करते रहेंगे।


Share This News