ताजा खबरे
IMG 20230527 154542 राजस्थान में इन जिलों में सर्दी की छुट्टियां बढ़ी Bikaner Local News Portal राजस्थान
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज। राजस्थान में सर्दी का सितम बढ़ रहा है। तेज शीतलहर के कारण राजस्थान के कई जिलों में स्कूलों की छुट्टियां बढ़ा दी गई हैं। हालांकि पहले शीतलहर और बारिश को देखते हुए कई जिलों में स्कूल की छुट्टियां 13-14 जनवरी तक बढ़ाई गई थीं लेकिन अब 16 जनवरी तक छुट्टी बढ़ाने के आदेश भी जारी हो रहे हैं। यह कुछ जिलों में ही है। बूंदी में जिला कलेक्टर अक्षय गोदारा ने सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में 16 जनवरी तक छुट्टी का ऐलान किया है। यहां कक्षा 1 से कक्षा 5 तक के बच्चों के लिए स्कूल में छुट्टी की गई है। इसी तरह डूंगरपुर में  कलेक्टर अंकित कुमार सिंह ने मंगलवार को आदेश जारी कर 16 जनवरी तक स्कूल में छुट्टी की घोषणा की है। यहां आंगनवाड़ी केंद्र समेत कक्षा 1 से कक्षा 8 तक के बच्चों के लिए सरकारी और गैर सरकारी स्कूल में अवकाश घोषित किया गया है। अजमेर में 16 कलेक्टर लोकबंधु ने बताया कि मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के आधार पर जिले में शीतलहर शुरू होने व इसके असर के कारण तापमान में गिरावट होना संभावित है। जिले में ठंड के प्रकोप को देखते हुए 16 जनवरी तक कक्षा 1 से 8वीं तक सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है। अलवर में भी स्कूलों के अवकाश को बढ़ा दिया गया है। राजस्थान में जबरदस्त शीतलहर चल रही है। प्रदेश के कई शहरों में दिन में भी शीतलहर चल रही है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने प्रदेश के 17 शहरों में बारिश की चेतावनी भी जारी की है। इनमें बीकानेर, भरतपुर, जयपुर और कोटा संभाग के जिलों में हल्के से मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है।


Share This News