ताजा खबरे
IMG 20210112 WA0124 वरिष्ठता सूची में हुई धांधली का विरोध Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

काॅलेज शिक्षकों ने दिया सहायक निदेशक को ज्ञापन

Tp न्यूज़, बीकानेर। प्रदेश के उच्च शिक्षा विभाग द्वारा सात जनवरी को जारी काॅलेज शिक्षकों की वरिष्ठता सूचि का विरोध प्रदेश स्तर पर मुखर हो गया है। इसी संदर्भ में काॅलेज शिक्षक संघर्ष समिति की बीकानेर इकाई के तत्वावधान में मंगलवार को बड़ी संख्या में डूंगर एवं एम एस काॅलेज के शिक्षकों ने एकत्रित होकर डाॅ. राजेन्द्र पुरोहित के नेतृत्व में सहायक निदेशक डाॅ. राकेश हर्ष के समक्ष विरोध दर्ज कराया। इकाई संयोजक डाॅ. राजेन्द्र पुरोहित ने बताया कि उच्चाधिकारियों की मिलीभगत के चलते लगभग दो सो काॅलेज शिक्षकोें को रातों रात कनिष्ठ से वरिष्ठ बना दिया गया एवं योग्य वरिष्ठ शिक्षकों को कनिष्ठ बना दिया गया। डाॅ. पुरोहित ने बताया कि उच्च शिक्षा विभाग द्वारा 23 सितम्बर 2020 को एक अन्तरिम सूचि जारी की गयी जिसमें 1994 से 1996 के बीच नियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति तिथि से ही वरिष्ठ माना गया था। जबकि सात जनवरी को जारी अंतिम वरिष्ठता सूचि में बाद मे नियुक्त लगभग 200 काॅलेज शिक्षकों को वरिष्ठ बना दिया गया। डाॅ. पुरोहित ने कहा कि नियमों को ताक पर बनायी गयी इस सूचि से राजस्थान शिक्षा नियम 1986 (काॅेलेज शिक्षा) के नियम 33 का पूर्णतया उल्लंधन है। उन्होनें कहा कि अनुभवी कार्मिकों द्वारा विगत 25 वर्षों से तैयार वरिष्ठता सूचि में भारी फेरबदल किया गया है। उन्होनें बताया कि वरिष्ठता सूचि में हुई धांधली का प्रदेश स्तर पर काॅलेज शिक्षक विरोध कर रहे हैं। इस कृत्य की शिकायत महामहिम राज्यपाल, मुख्यमंत्री एवं उच्च शिक्षा मंत्री श्री भंवर सिंह भाटी एवं ऊर्जा मंत्री डाॅ. बी.डी. कल्ला से भी की गयी है। शिष्टमण्डल से मिलने के दौरान सहायक निदेशक ने कहा कि शीघ्र ही आयुक्तालय के आला अधिकारियों से बातचीत कर समस्या का न्यायोचित हल निकाल लिया जावेगा।
शिष्टमण्डल मे डूंगर काॅलेज से डाॅ. सुषमा जैन, डाॅ. नन्दिता सिंघवी, डाॅ. विक्रमजीत, डाॅ. दीप्ति श्रीवास्तव, डाॅ. सुचित्रा कश्यप एवं एम एस काॅलेज की डाॅ. नीरू गुप्ता, डाॅ. शशि बिदावत, डाॅ. रेणू बंसल डाॅ. आशा शर्मा, डाॅ. प्रतिमा बहुरा एवं डाॅ. रेणू बहुरा शामिल रहीं। (डाॅ. राजेन्द्र पुरोहित)


Share This News