ताजा खबरे
IMG 20231123 090506 10 राष्ट्रीय स्तरीय विद्यालयी प्रतियोगिता के लिए राजस्थान साइक्लिंग दल रांची रवाना Bikaner Local News Portal खेल
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज बीकानेर। 68वीं राष्ट्रीय स्तरीय विद्यालयी साइक्लिंग ट्रेक प्रतियोगिता 17 से 20 जनवरी तक रांची में तथा साइक्लिंग रोड प्रतियोगिता 22 से 24 जनवरी तक पटना में होगी। इसमें राज्य दल के 14, 17, 19 वर्ष छात्र-छात्रा खिलाड़ी भाग लेंगे।

प्रशिक्षण(खेलकूद) निदेशक माध्यमिक शिक्षा के आर.के.छंगाणी ने बताया कि इसके लिए टीम मंगलवार को रवाना हुई। दल को गुरु वशिष्ठ अवार्डी एवं पूर्व जिला खेल अधिकारी ललित छंगाणी, धर्माराम गाट, भंवर ज्यानी, धर्मवीर शीलू, जेठालाल गाट, ओमप्रकाश मौजूद थे। खिलाड़ियों को माध्यमिक शिक्षा निदेशक श्री आशीष मोदी सीताराम जाट, प्रारंभिक शिक्षा निदेशक श्री सीताराम जाट, उपनिदेशक (खेलकूद) श्री अरविंद व्यास, मनीष गहलोत, सेक्शन ऑफिसर (खेलकूद) पुष्पा चौधरी, सहायक प्रशासनिक अधिकारी (खेलकूद) हेमाराम जाट ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी।


Share This News