ताजा खबरे
IMG 20250110 205751 scaled ऊंट उत्सव : गायक प्रकाश माली के गीतों और भजनों पर झूमा बीकानेर, सर्द हवाओं में भी दर्शकों में उत्साह Bikaner Local News Portal पर्यटन
Share This News

img 20250110 211852191513182108294558 ऊंट उत्सव : गायक प्रकाश माली के गीतों और भजनों पर झूमा बीकानेर, सर्द हवाओं में भी दर्शकों में उत्साह Bikaner Local News Portal पर्यटन
img 20250110 2058113295216781405641737 ऊंट उत्सव : गायक प्रकाश माली के गीतों और भजनों पर झूमा बीकानेर, सर्द हवाओं में भी दर्शकों में उत्साह Bikaner Local News Portal पर्यटन
श्रीधरणीधर मैदान बीकानेर में संगीत संध्या।

Thar पोस्ट न्यूज बीकानेर। बीकानेर के श्री धरणीधर मैदान में सर्द हवाओं के बीच लोक गायक प्रकाश माली को सुनने दर्शक डटे रहे। अंतर्राष्ट्रीय ऊंट उत्सव की पहली सांस्कृतिक संध्या में बीकानेर वासियों को गायक प्रकाश माली की मधुर सुर लहरियां सुनने का अवसर मिला। धरणीधर मैदान में आयोजित सांस्कृतिक संध्या में प्रसिद्ध गायक प्रकाश माली ने अपने भजनों और गीतों से बीकानेर वासियों को झूमने पर मजबूर कर दिया। गीतों और भजनों को श्रोताओं की खूब सराहना मिली।
कार्यक्रम में अमित सारस्वत द्वारा संचालित कथक नृत्याश्रम संस्था के कथक कलाकारों ने शास्त्रीय कथक नृत्य, गायन व तबला वादन की प्रस्तुति देकर समा बांधा। कथक की प्रस्तुतियों पर मैदान दर्शकों की तालियों से गूंज उठा। देशी विदेशी सैलानी इस संध्या के साक्षी बने और मंत्र मुग्ध होकर सांस्कृतिक संध्या का आनंद लिया। कार्यक्रम में शेती पांडे, काशी पंडित, विजयलक्ष्मी ने कथक नृत्य किया। गायक पर गौरी शंकर सोनी, तबले पर पंडित कौशल कांत व पखावच पर आदित्य सिंह राठौड़ रहे। ठंडी हवाओं और तेज सर्दी के बावजूद दर्शक जमे रहे और प्रस्तुतियों का जमकर लुत्फ उठाया।

बीकाणा के खान-पान के स्वाद से रूबरू करवाने के लिए धरणीधर मैदान में फूड कार्निवल सहित लोक कलाओं पर आधारित स्टाल्स लगाई गईं। फूड कार्निवल में स्केचिंग व आर्ट का प्रर्दशन, चमड़े से बने उत्पाद सहित बीकानेरी स्वाद के लिए प्रसिद्ध घेवर, जलेबी व अन्य व्यंजनों की दुकानें लगाई गईं। बीकानेरी ज़ायका चखने के लिए लंबी कतारें लगी।

हॉट एयर बैलून रहा आकर्षण का केंद्र
इस दौरान हॉट एयर बैलून आकर्षण का केंद्र रहा। विदेशी पर्यटकों सहित अन्य लोगों ने हॉट एयर बैलून में सवार होकर इसका लुत्फ उठाया। रोमांचक सवारी का आनन्द लेने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी।

मेंहदी एवं रंगोली प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

हेरिटेज वॉक के पश्चात जूनागढ़ के सामने स्थित सूरसागर पर मेंहदी एवं रंगोली प्रतियोगिताओ का आयोजन हुआ। दोनों प्रतियोगिताओं में 183 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।
युवतियों ने राजस्थान की संस्कृति एवं सड़क सुरक्षा थीम पर मेंहदी व रंगोली उकेरी। सड़क सुरक्षा माह के तहत महिलाओं ने मेंहदी के माध्यम से ट्रैफिक लाइट व यातायात नियमों की पालना करने का संदेश दिया। महिलाओं और बालिकाओं ने प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। उत्साह के साथ रंग बिरंगी रंगोली उकेरी तथा आकर्षक मेहंदी बनाई गई।

मेंहदी रंगोली के विजेता
मेहंदी जूनियर वर्ग प्रतियोगिता में सड़क सुरक्षा की थीम पर प्रथम पूनम गहलोत, द्वितीय भविष्या सिंह तथा तृतीय कोमल कूकना तथा राजस्थानी संस्कृति में (प्रथम
दिव्यांशी प्रजापत, द्वितीय सिद्धि कुलरिया) विजेता रहे। इस प्रकार सीनियर ग्रुप में सड़क सुरक्षा की थीम पर प्रियंका सुथार प्रथम, निकिता गोयल द्वितीय और तृतीय गणेशा राम तथा राजस्थानी संस्कृति में कोमल मोहना प्रथम, पिंकी बोहरा द्वितीय और पूजा शेखावत तृतीय स्थान पर रहे।

इसी प्रकार जूनियर वर्ग की रंगोली प्रतियोगिता में सड़क सुरक्षा थीम में चंचल मोदी समूह प्रथम, अंकित खत्री समूह द्वितीय और एंजल मोदी समूह तृतीय तथा राजस्थानी संस्कृति थीम में चेनी अरोड़ा समूह प्रथम, योगांशी बोहरा समूह द्वितीय और कोमालिका खत्री समूह तृतीय
स्थान पर रहे। सीनियर वर्ग में सड़क सुरक्षा थीम पर आधारित रंगोली प्रतियोगिता में राधिका कुमावत समूह प्रथम रित्विका किराडू समूह द्वितीय और रक्षा कंवर समूह तृतीय स्थान पर तथा राजस्थानी संस्कृति थीम में हर्षिता भाटी समूह प्रथम, ज्योति कुमावत समूह द्वितीय और खुशी सोनी समूह तृतीय पर विजेता रहे ।
इस दौरान पर्यटन विभाग के उप निदेशक अनिल राठौड़, जिला परिवहन अधिकारी भारती नैथानी,क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी अनिल पंड्या, परिवहन निरीक्षक करणाराम एवं जयनारायण पूनियां, सहायक लेखाधिकारी प्रथम नरेश चन्द्र चाहर,एक्टिविस्ट राजकुमारी, अन्नपूर्णा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।प्रतियोगिताओं का संचालन ज्योति स्वामी ने किया।

दूसरे दिन ये आयोजन होंगे

अंतराष्ट्रीय ऊंट उत्सव के दूसरे दिन राष्ट्रीय ऊष्ट अनुसंधान केन्द्र में प्रातः 9 बजे से ऊंटों से संबंधित विभिन्न प्रतियोगिताएं होंगी। इस दिन दोपहर 3.30 बजे जूनागढ़ से डाॅ. करणी सिंह स्टेडियम तक भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी तथा सायं 4.30 बजे डाॅ. करणी सिंह स्टेडियम में मिस मरवण, मिस्टर बीकाणा और ढोला-मरवण प्रतियोगिता होगी। सायं 7 बजे स्टेडियम में ही फाॅक नाइट आयोजित की जाएगी।


Share This News