Thar पोस्ट जयपुर। राजस्थान में जिलों की स्थिति साफ होने के साथ ही भजनलाल सरकार ने प्रभारी मंत्रियों के जिलों में भी बदलाव कर दिया है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर मंत्रिमंडल सचिवालय ने आदेश जारी कर 23 मंत्रियों को 41 जिलों का प्रभारी मंत्री बनाया है। यह सभी प्रभारी मंत्री अपने-अपने जिले में सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाने के लिए जिलों में प्रवास भी करेंगे और जनता के बीच में संवाद भी करेंगे।