ताजा खबरे
IMG 20250103 WA0000 हेलमेट लगाने वाले चालकों को दिए गुलाब Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज बीकानेर। यातायात जागरूकता वाहन रैली के माध्यम से दिया यातायात नियमों की पालना का सन्देश
जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने दिखाई हरी झंडी सड़क सुरक्षा माह के दूसरे दिन  जिला प्रशासन, पुलिस विभाग और परिवहन विभाग द्वारा यातायात जागरूकता वाहन रैली निकाली गई। जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि और पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सागर ने हरी झंडी दिखाकर इसे रवाना किया। यातायात जागरूकता वाहन रैली शहर के विभिन्न क्षेत्रों से गुजरी और यातायात नियमों की पालना का सन्देश दिया।

जिला कलेक्टर ने कहा कि यातायात नियमों के प्रति आमजन को जागरूक करने और सड़क सुरक्षा के प्रावधानों का लागू करने के उद्देश्य से पूरे माह विभिन्न गतिविधियां होंगी। उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं की प्रभावी रोकथाम के लिए यातयात नियमों की पालना जरूरी है। प्रत्येक व्यक्ति हेलमेट और सीट बेल्ट का उपयोग करें।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अभियान से जुड़े सभी विभाग यह सुनिश्चित करें कि किसी भी स्तर पर यातायात नियमों की अवहेलना नहीं हो। नियमों का उल्लघंन करने वाहन वालों के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही की जाए।

रैली में यातायात विभाग के पुलिस कर्मियों, दुपहिया वाहन डीलर स्टाफ, पुलिस विभाग के चौपहिया वाहन चालक, ऑटो रिक्शा चालक व नगर निगम की कचरा संग्रहण गाड़ियां शामिल रही। नगर निगम के वाहनों पर लगे बोर्ड के माध्यम से गाड़ी चलाते समय मोबाइल पर बात न करने, हेलमेट पहने, सीट बेल्ट लगाने, नशे में वाहन ना चलाने का संदेश दिया। इस दौरान यातायात जागरूकता से जुड़ी रंगोली भी सजाई गई।

हेलमेट पहनने व सीट बेल्ट बांधने वाले वाहन चालकों को दिए फूल

जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने हेलमेट पहनने व सीट बेल्ट लगाने वाले वाहन चालकों को फूल देकर प्रोत्साहित किया। इस दौरान उन्होंने हेलमेट एवं सीट बेल्ट का उपयोग ना करने वालों की समझाइश कर, यातायात नियमों की पालना करने के लिए कहा।

इस अवसर पर नगर निगम उपायुक्त यशपाल आहूजा, प्रादेशिक परिवहन अधिकारी अनिल पांडिया, जिला परिवहन अधिकारी भारती नैथानी, यातायात पुलिस निरीक्षक नरेश निर्वाण सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।


Share This News