Tp न्यूज़। राजस्थानी, हिन्दी, उर्दू व अन्य भाषाओं के लिए नगर विकास न्यास द्वारा गणमंत्र दिवस पर प्रदत्त किए जाने वाले विभिन्न तरह के पुरस्कार यथा – डॉ. टैस्सीटोरी, पीथळ, मैथिलीशरण गुप्त, अल्लाह जिलाई बाई, हिसामुद्दीन उस्ता, उद्योग-श्री आदि के साथ-साथ अन्य कलाओं और उद्योग क्षेत्र की प्रतिभाओं को पुरस्कृत करने की जो परम्परा है, उस संदर्भ में न्यास द्वारा शीघ्र विज्ञप्ति जारी कर आवेदन मांगे जाएं।
राजस्थानी युवा लेखक संघ के प्रदेशाध्यक्ष कवि-कथाकार कमल रंगा ने संस्कृति व साहित्य मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला से अनुरोध किया है कि न्यास द्वारा दिए जाने वाले पुरस्कारों की राशि जो कि लंबे समय से एक प्रकार की ही है, उसमें वृद्धि की जाए। साथ ही पूर्व की भांति युवा प्रतिभाओं के लिए भी पुन: पुरस्कार प्रारंभ किए जाएं।
रंगा ने इस संदर्भ में न्यास अध्यक्ष एवं सचिव से मांग की है कि पूर्व की भांति विभिन्न भाषाओं के विद्वानों के साथ-साथ अन्य कला और उद्योग जगत की जानी-मानी हस्तियों को चयन मण्डल का सदस्य बनाकर कमेटियां गठित की जाएं।कमल रंगा