ताजा खबरे
IMG 20241226 WA0249 फसल किसान की रीढ़ होती है,भाजपा सरकार ने उसे तोड़ा- शिवभगवान नागा Bikaner Local News Portal राजस्थान
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज, बीकानेर। राजस्थान प्रदेश किसान कांग्रेस कमेटी की दोपहर 2:30बजे जिला देहात कांग्रेस कार्यालय, रानी बाजार में मीटिंग जिला प्रभारी मुखराम धतरवाल की अध्यक्षता में आयोजित हुई।जिसमें मुख्य अतिथि अखिल भारतीय किसान कांग्रेस के राजस्थान प्रभारी सत्यवीर यादव और प्रदेशाध्यक्ष शिवभगवान नागा रहे।

जिला संगठन महासचिव मार्शल प्रहलादसिंह ने बताया कि भाजपा सरकार में किसानों की दुर्दशा को लेकर हुई इस मीटिंग में किसानों से ज्वलन्त समस्याओं पर चर्चा की। किसानों से विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करने के बाद वक्ताओं ने कहा कि धरती के आंचल को, आंसुओ से सींच सींच, बीजों के अंकुरों को किसान पालता है। फावड़े को कन्धे पर लेकर, लठ हाथ में लेकर, नग्न पैर कांटो पर चलता है किसान, भृष्ट राजनीति तले, योजना की आश लिए बैंको में लुटता है किसान। जब से भाजपा सरकार आई है तब से किसान कमजोर हुआ है।खासकर स्वामीनाथन रिपोर्ट और एमएसपी पर किसान कांग्रेस सभी जिला मुख्यालयों से किसानों की समस्याओं को एकत्रित कर आगामी समय में सत्तासीन सरकार को घेरने का काम करेगी।

मुख्य वक्ताओं में पूर्व दर्जा प्राप्त मंत्री लक्ष्मण कड़वासरा, जिला प्रमुख मोडाराम मेघवाल, किसान नेता कॉमरेड हनुमान सिंह, देहात अध्यक्ष बिशनाराम सियाग, डॉ राजेन्द्र मुण्ड,तोलाराम सियाग, मुखराम धतरवाल, पेमाराम सारण, भोमाराम गाट, शिवलाल गोदारा आदि रहे।
कार्यक्रम में किसान नेता बनवारी लाल कुड़ी, हर्षवर्धन झींझा, परमेन्द्र खीचड़, सत्यप्रकाश जाखड़, कैलाश गुर्जर, राजेन्द्र सैनी, कानाराम जाट, हेमन्त मीणा,लेखराम धतरवाल, शिवराज गोदारा,आनन्द कस्वां, नेमीचंद कूकना, ओमप्रकाश मेघवाल, मनोज चौधरी, संजय आचार्य, मुमताज शेख, मंजू गोस्वामी, रमेश नायक, नवीन गोदारा, अंकुर शुक्ला, भीखाराम, महबूब अली, जयदीप जावा, अब्दुल रहमान, मनीष डूडी,गणेशराम मुण्ड,पेमाराम सारण,भगवान सिंह, लेखराम जाखड़, मैक्स नायक, भोमराज, गजानन्द नेण सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।


Share This News