तेज़ तर्रार बीकानेर पुलिस अधीक्षक प्रीति चन्द्रा ने पदभार ग्रहण करते ही बलात्कार घटना के आरोपी को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है । चन्द्रा की इस कार्यवाही की पूरे जिले में खूब वाहवाही हो रही है । बुधवार को नयाशहर थाना क्षेत्र के रामपुरा बाईपास एरिया में शांय करीब आठ बजे के करीब अज्ञात आरोपी पांच वर्ष की नाबालिग बच्ची को टॉफी का लालच देकर उसे उठाकर रेलवे लाइन के पास की झाड़ियों में ले गया, जंहा आरोपी दरिंदे ने मासूम सी बच्ची के साथ बलात्कार कर समाज को शर्मसार करने की घटना को अंजाम दिया । जिसकी सूचना मिलते ही नयाशहर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, और मौका मुयायना किया और पीड़िता को अस्पताल में भर्ती करवाकर मेडिकल बोर्ड से जांच करवाई गई ।
जिला पुलिस अधीक्षक प्रीति चन्द्रा ने बताया घटना की गंभीरता को देखते हुए अति. पुलिस अधीक्षक शहर शैलेन्द्र सिह इन्दोलिया के निर्देशन मे एवं सीओ सदर सुभाष शर्मा के नेतृत्व टीम का गठन किया जाकर वारदात का तुरन्त खुलासा करने के निर्देश दिए गये । जिस पर गठित टीम द्वारा घटना में तेजी से अनुसंधान प्रारम्भ किया गया । इस दौरान गठित पुलिस टीम ने घटनास्थल के आस -पास सादा वस्त्रों मे एवं वर्दी मे पुलिस जाप्ता को तैनात कर आम जनता मे होने वाली परिचर्चा एवं घटनास्थल के आस-पास के सीसीटीवी कैमरो की रिकार्डिंग खंगाली गई । इस दौरान एक परचून की दुकान पर लगे हुए सीसीटीवी कैमरे की रिकार्डिंग मे नाबालिग बच्ची एक जवान उम्र के लड़के के साथ रामपुरा बाईपास से रेल्वे लाईन की तरफ जाती हुई दिखाई दी । इस पर तकनीकी अनुसंधान एवं मुखबीर तंत्र को सक्रिय किया गया तथा सीसीटीवी मे दिखाई दे रहे युवक के हुलिये के बारे मे अनुसंधान करने पर आरोपी की पहचान प्रेम कुमार पुत्र हरीष कुमार उम्र 24 साल निवासी भीम नगर माताजी मंदिर के पास रामपुरा बस्ती बीकानेर के रूप में सामने आने पर पुलिस ने आरोपी से कड़ी पूछताछ की , जिस पर आरोपी द्वारा बलात्कार करने का जुर्म स्वीकार करने पर अनुसंधान अधिकारी थानाधिकारी पुलिस थाना नयाशहर गोविन्द सिह चारण पु.नि. द्वारा आरोपी प्रेम कुमार को बापर्दा गिरफ्तार किया गया ।
इनका रहा योगदान
गोविन्द सिह पु.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना नयाशहर, मनोज कुमार शर्मा पु.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना बीछवाल, राणीदान पु.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना गंगाशहर,नवनीत सिह उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना कोतवाली, सुरेन्द्र कुमार बारूपाल उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना नयाशहर, सुमन शेखावत उ.नि. पुलिस थाना बीछवाल, सविता डाल उ.नि. पुलिस थाना कोटगेट, ओमप्रकाश सीगड सउनि पुलिस थाना जेएनवीसी सहित उपरोक्त पुलिस थानों की टीमें आदि शामिल रही ।