Thar पोस्ट न्यूज। राजस्थान में मौसम विभाग ने 27 दिसंबर को कई जिलों में मेघगर्जन और वज्रपात की चेतावनी जारी की है। विभाग ने 27 दिसंबर को प्रदेश के 13 जिलों में मेघगर्जन और वज्रपात का अलर्ट जारी किया है। इसमें बारां, भरतपुर, धौलपुर, झालावाड़, झुंझुनूं, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, चूरू, हनुमानगढ़, जालोर, जोधपुर और श्रीगंगानगर शामिल है। 26 दिसंबर से एक दूसरा पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जो काफी मजबूत होगा और इसके असर से मावठ की संभावना जताई गई है। यह सर्दी के इस सीजन में पहली बार है जब दो बैक-टू-बैक पश्चिमी विक्षोभ एक साथ सक्रिय हो रहे हैं। मौसम विभाग के अनुसार अगले सप्ताह वर्षा का प्रभाव समाप्त होने के बाद न्यूनतम तापमान में गिरावट आएगी और सर्दी तेज हो जाएगी।